गृह विभाग ने देर शाम जारी की बड़ी अधिसूचना
पटना—बिहार सरकार ने एक बड़े प्रशासनिक फेरबदल में राज्य के कई जिलों के जिलाधिकारियों को बदल दिया है। साथ ही कई वरिष्ठ IAS अधिकारियों को विभागों से हटाकर सीधे जिलों की कमान सौंप दी गई है। यह तबादला राज्य प्रशासन को नई ऊर्जा और कार्यकुशलता देने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है।
किन जिलों में बदली कमान
• श्रीकांत शास्त्री, DM औरंगाबाद → DM बेगूसराय
• तरनजोत सिंह, DM मधेपुरा → DM पश्चिम चंपारण
• विवेक रंजन मैत्रेय, DM शिवहर → DM सिवान
ये तीनों जिले कानून–व्यवस्था और विकास दोनों क्षेत्रों में काफी अहम माने जाते हैं, इसलिए नई पोस्टिंग प्रशासनिक स्तर पर बड़े बदलाव की ओर इशारा करती है।
वरिष्ठ अधिकारियों को मिला DM का नया दायित्व
• भवन निर्माण विभाग के संयुक्त सचिव आशुतोष द्विवेदी → DM कटिहार
• सूचना एवं जनसंपर्क विभाग के निदेशक वैभव श्रीवास्तव → DM सारण
• खान निदेशक विनोद दुहन → DM अररिया
• प्रतिभा रानी → DM शिवहर
कटिहार और अररिया जैसे जिलों का प्रबंधन अनुभवी अधिकारियों को दिया जाना प्रशासन की प्राथमिकताओं को दर्शाता है।
विशेषकर अररिया, जो हर साल बाढ़ और कटाव की गंभीर समस्या से जूझता है।
विभागों से जिलों की कमान संभालने पहुंचे IAS
• मत्स्य विभाग निदेशक अभिषेक रंजन → DM मधेपुरा
• उद्योग विभाग निदेशक शेखर आनंद → DM शेखपुरा
• ऊर्जा विभाग में विशेष कार्य पदाधिकारी अमृता बैंस → DM अरवल
• प्राथमिक शिक्षा निदेशक साहिला → DM बक्सर
• कृषि विभाग निदेशक नितिन कुमार सिंह → DM कैमूर
इन अधिकारियों की पोस्टिंग यह संकेत देती है कि राज्य सरकार जिला प्रशासन में नीति–निर्माण का अनुभव रखने वाले अधिकारियों को सीधे मैदान में उतारना चाहती है।
इस बड़े बदलाव के पीछे क्या है सरकार की मंशा?
• ज़िलों में विकास और कानून–व्यवस्था को नई दिशा देना
• परियोजनाओं के क्रियान्वयन में तेजी लाना
• नौकरशाही में कार्यकुशलता और जवाबदेही बढ़ाना
• नई सरकार की प्रशासनिक शैली के अनुरूप टीम का पुनर्गठन
सूत्रों के मुताबिक, यह पहला बड़ा तबादला है—आगे भी कई अहम बदलाव देखने को मिल सकते हैं।
नए जिलाधिकारी जल्द ही अपने-अपने जिलों में पदभार ग्रहण करेंगे। आम जनता की उम्मीदें भी नई प्रशासनिक टीम से जुड़ने लगी हैं।





