पटना में रौंगटे खड़े कर देने वाला हादसा: बेकाबू कार ने 6 लोगों को कुचला, 60 वर्षीय चांसी राय की मौत; CCTV फुटेज सामने आया

राजधानी पटना के दानापुर थाना क्षेत्र में रविवार देर रात एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। तेज रफ्तार और रॉन्ग साइड से आ रही कार ने सड़क किनारे चल रहे छह लोगों को रौंद दिया। घटना में 60 वर्षीय चांसी राय की मौत हो गई, जबकि पांच लोग गंभीर रूप से घायल हैं। दुर्घटना गोला रोड स्थित झखड़ी महादेव मंदिर के पास हुई। पूरी घटना का CCTV फुटेज सामने आया है, जो बेहद भयावह है।

Acc


रॉन्ग साइड से आई कार, कुत्ते और तीन युवकों को रौंदा

CCTV वीडियो में दिखाई देता है कि सड़क किनारे तीन युवक खड़े हैं और पास में एक कुत्ता बैठा है।
अचानक रॉन्ग साइड से आ रही तेज रफ्तार कार कुत्ते को कुचलते हुए चार लोगों को जोरदार टक्कर मारती है।
कुत्ता कार के पहिए के नीचे आने से तड़पता हुआ नजर आता है।


कार रुकी, फिर फंसे युवक पर दोबारा चढ़ा दिया पहिया

टक्कर के बाद कार थोड़ी दूरी पर रुकती है। तब तक एक युवक आगे के पहिए में फंसा हुआ रहता है।
दो युवक ड्राइवर से बात करने के लिए आगे बढ़ते हैं, तभी ड्राइवर अचानक गाड़ी आगे बढ़ाता है और फंसे युवक को दोबारा कुचल देता है
फुटेज में यह दृश्य बेहद विचलित करने वाला है।


भीड़ ने रोका, फिर भी नहीं रुका ड्राइवर

घटना के बाद स्थानीय लोग कार को रोकने के लिए सामने खड़े हो जाते हैं और वाहन पर मुक्के मारते हैं।
इसके बावजूद ड्राइवर रुकने के बजाए और तेज गति से कार आगे बढ़ाता है और एक और व्यक्ति को कुचलते हुए मेरिन ड्राइव की ओर फरार हो जाता है


इलाज के दौरान चांसी राय की मौत, आरोपी की तलाश जारी

घायलों को तुरंत अस्पताल ले जाया गया। गंभीर रूप से घायल चांसी राय को पहले मिलिट्री अस्पताल और फिर राजा बाजार स्थित एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां देर रात उनकी मौत हो गई।

दानापुर थाना पुलिस और ट्रैफिक पुलिस मौके पर पहुंचकर:

  • CCTV फुटेज की जांच की
  • कार के भागने की दिशा (मेरिन ड्राइव) का पता लगाया
  • वाहन के नंबर के आधार पर चालक की पहचान की प्रक्रिया शुरू की

फिलहाल आरोपी चालक फरार है और पुलिस उसकी तलाश में जुटी है।


ये भी पढ़ें

भागलपुर : कहलगांव में प्रेमी जोड़े की ग्रामीणों ने कराई शादी, सिंदूरदान का वीडियो हुआ वायरल

20 करोड़ के ‘सफेद जहर’ पर बड़ा एक्शन, बिहार में कई थानों की पुलिस ने एक साथ बोला धावा

जेडीयू ने तय किया विप कैंडिडेड…ऐलान बाकी, नीतीश कुमार ने इस जाति के नेता को विधान परिषद भेजने की कर ली तैयारी

जमीन सर्वे के लिए सेल्फ डिक्लेरेशन की डेडलाइन बढ़ी, अब जुलाई 2025 तक मौका

छाता लेकर जाएं छठ घाट, इन 17 जिलों में बारिश का अलर्ट, ठंड बढ़ने के आसार

WhatsApp Channel VOB का चैनल JOIN करें
  • Related Posts

    मुजफ्फरपुर में दिनदहाड़े लूट, पेट्रोल पंप कर्मी से बैंक के बाहर 3 लाख से अधिक कैश लूटे; पिस्टल दिखाकर भागे बदमाश

    Continue reading
    शादी में हर्ष फायरिंग का वीडियो वायरल, मुखिया पुत्र पर केस; गोपालगंज प्रशासन सख्त मोड में

    Continue reading