मुजफ्फरपुर में RJD युवा मोर्चा के पंचायत अध्यक्ष की गोली मारकर हत्या, दोस्त पर लगा साजिश का आरोप

मुजफ्फरपुर, :जिले के रामहरि थाना क्षेत्र में सोमवार सुबह एक बड़ी वारदात हुई है। धर्मपुर चौक के पास बाइक सवार अपराधियों ने RJD युवा मोर्चा के पंचायत अध्यक्ष मंटू साह (35) की गोली मारकर हत्या कर दी। घटना ने पूरे इलाके में सनसनी फैला दी है।

सीने में 3 गोली, मौके पर मौत

प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक अपराधियों ने मंटू साह पर करीब से फायरिंग की। सीने में तीन गोलियां लगने से उनकी मौके पर ही मौत हो गई। वारदात के बाद क्षेत्र में तनाव फैल गया। आक्रोशित ग्रामीणों ने करीब 4 घंटे तक शव उठाने से इनकार कर दिया। पुलिस व प्रशासन की समझाइश के बाद पोस्टमॉर्टम के लिए शव भेजा गया। पुलिस ने घटनास्थल से 3 खोखे बरामद किए हैं।

दोस्त पर हत्या की साजिश का आरोप

मंटू साह के घरवालों ने उसके करीबी दोस्त रमेश राय पर हत्या की साजिश रचने का आरोप लगाया है। मृतक ठेकेदारी का काम करता था और लोगों को पैसे उधार भी देता था।
परिजनों का दावा है कि सुबह रमेश ही उसे अपनी बाइक पर घर से बाहर लेकर गया था। कुछ किलोमीटर आगे अस्तलाकपुर गांव के पास अपराधी पहले से घात लगाए बैठे थे, जिन्होंने मंटू को घेरकर गोली मार दी।

परिजनों का सवाल है कि अगर घटना लूट या आपसी विवाद की होती, तो रमेश को क्यों नहीं मारा गया?

परिजनों का बयान

ब्रह्मदेव साह (मृतक के पिता) ने कहा—
“मंटू ने कई लोगों को पैसे दे रखे थे। इसी विवाद में उसकी हत्या की गई हो सकती है। रमेश सुबह घर आया था और उसी की बाइक से मंटू निकला था।”

पुलिस जांच में पैसों के विवाद का एंगल मजबूत

एसएसपी सुशील कुमार ने बताया कि प्रारंभिक जांच में मृतक और एक व्यक्ति के बीच पैसों के लेनदेन का विवाद सामने आया है।
उन्होंने कहा—
“पुलिस हर एंगल से जांच कर रही है। FSL टीम मौके से साक्ष्य जुटा रही है। आसपास के CCTV फुटेज भी खंगाले जा रहे हैं। मामले का जल्द खुलासा किया जाएगा।”

अभी तक कोई गिरफ्तारी नहीं

पुलिस ने तलाशी अभियान तेज कर दिया है, लेकिन अब तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हो सकी है। स्थानीय लोगों और परिजनों ने आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी की मांग की है।


 

WhatsApp Channel VOB का चैनल JOIN करें
  • Related Posts

    भागलपुर में राज्यस्तरीय बैडमिंटन चैंपियनशिप का दूसरा दिन सम्पन्न, कई खिलाड़ियों ने सेमीफाइनल में बनाई जगह

    Continue reading
    बिहार में बड़े पैमाने पर IAS अधिकारियों का तबादला, 15 जिलों के नए DM नियुक्त – गृह विभाग ने अधिसूचना जारी की

    Continue reading