भागलपुर में जिला स्तरीय युवा उत्सव के तहत विज्ञान मेला आयोजित

भागलपुर, 01 दिसम्बर 2025: कला संस्कृति युवा विभाग, जिला प्रशासन भागलपुर एवं भागलपुर इंजीनियरिंग कॉलेज के संयुक्त तत्वावधान में आज किलकारी, बरारी परिसर में जिला स्तरीय विज्ञान मेला 2025 का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में बच्चों व युवाओं ने प्रतिभाग कर अपनी वैज्ञानिक समझ, नवाचार और रचनात्मकता का प्रदर्शन किया।

दो श्रेणियों में हुआ आयोजन

विज्ञान मेला को दो वर्गों में विभाजित किया गया—

  • युवा वर्ग (प्रतियोगिता श्रेणी)
  • जूनियर वर्ग (गैर प्रतियोगिता श्रेणी)

दोनों वर्गों के प्रतिभागियों ने विभिन्न वैज्ञानिक मॉडलों एवं प्रोजेक्ट्स के माध्यम से तकनीक और नवाचार की संभावनाओं को प्रस्तुत किया।

उद्घाटन समारोह

कार्यक्रम का उद्घाटन उप विकास आयुक्त प्रदीप कुमार सिंह, भागलपुर इंजीनियरिंग कॉलेज के प्राचार्य राजू एम. तुगाण्यात, जिला कला एवं संस्कृति पदाधिकारी अंकित रंजन तथा प्रमंडल कार्यक्रम समन्वयक साहिल राज ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया।
उद्घाटन के पश्चात सभी अतिथियों को अंगवस्त्र, पौधा एवं हस्तनिर्मित पुष्प भेंट कर सम्मानित किया गया।

अतिथियों ने की सराहना

जिला कला एवं संस्कृति पदाधिकारी अंकित रंजन ने कहा कि इस प्रकार के आयोजन बच्चों को नए प्रयोगों और नवाचार के लिए मजबूत मंच प्रदान करते हैं।
इंजीनियरिंग कॉलेज की विभागाध्यक्ष डॉ. प्रो. पुष्पलता ने बच्चों में वैज्ञानिक जिज्ञासा बढ़ाने में ऐसे आयोजनों की अहम भूमिका बताई।
प्राचार्य राजू एम. तुगाण्यात ने विज्ञान के क्षेत्र में सतत सीखने और प्रयोग की आवश्यकता पर जोर दिया।

मुख्य अतिथि उप विकास आयुक्त प्रदीप कुमार सिंह ने बच्चों द्वारा सीमित संसाधनों में तैयार किए गए मॉडलों की सराहना की। उन्होंने कहा कि “प्रतिभा परिस्थिति पर निर्भर नहीं होती, बल्कि छोटे-छोटे प्रयास बड़ी सफलता का मार्ग बनाते हैं।”
साथ ही उन्होंने बच्चों को विज्ञान को अपनाकर समाज व देश के विकास में योगदान देने की प्रेरणा दी।

मॉडल प्रदर्शनी का निरीक्षण

उद्घाटन के बाद अतिथियों एवं निर्णायकों ने विज्ञान मॉडल प्रदर्शनी का भ्रमण किया। प्रतिभागियों ने अपने मॉडलों के उद्देश्य, निर्माण प्रक्रिया एवं उपयोगिता की विस्तृत जानकारी दी।
निर्णायक मंडल में डॉ. पुष्पलता, जन्मजय कुमार एवं सौरव शामिल थे।

आकर्षण का केंद्र रहे प्रमुख मॉडल

मेले में कई आधुनिक और नवाचारी मॉडल प्रदर्शित किए गए, जिनमें प्रमुख थे—

  • डिफेंस सिस्टम मॉडल: अल्ट्रासोनिक सेंसर आधारित दुश्मन गतिविधि का पता लगाने वाली प्रणाली।
  • सोलर ट्रैकर प्रोजेक्ट: सूर्य की दिशा के अनुरूप स्वचालित रूप से सोलर पैनल घुमाने वाला मॉडल।
  • ऑटोमेटेड एग्रीकल्चर रोबोट: जुताई, बुवाई, सिंचाई और खाद देने जैसे कार्यों को स्वचालित करने की क्षमता।
  • सेग्रिगेट वेस्ट सिस्टम: गीले, सूखे व धातु कचरे को अलग करने वाली पर्यावरण हितैषी तकनीक।

प्रतियोगिता के परिणाम

जूनियर वर्ग (गैर प्रतियोगिता)

  • प्रथम: ज्योति कुमारी एवं समूह
  • द्वितीय: अहाना शाह
  • तृतीय: अंजली कुमारी

युवा वर्ग (प्रतियोगिता)

  • प्रथम: साक्षी कुमारी एवं समूह
  • द्वितीय: सोनू कुमार एवं समूह
  • तृतीय (संयुक्त): आदर्श कुमार एवं समूह, अंकित कुमार एवं समूह

कार्यक्रम का समापन

कार्यक्रम का सफल संचालन वैभव राज ने किया, जबकि धन्यवाद ज्ञापन प्रमंडल कार्यक्रम समन्वयक साहिल राज द्वारा प्रस्तुत किया गया। आयोजन में सहायक कार्यक्रम पदाधिकारी ट्विंकल रानी, किलकारी के प्रशिक्षक, अभिभावक तथा बड़ी संख्या में बच्चे एवं युवा उपस्थित रहे।

WhatsApp Channel VOB का चैनल JOIN करें
  • Related Posts

    टीबी-मुक्त भारत की दिशा में बड़ा कदम: केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जे.पी. नड्डा ने बिहार के सांसदों के साथ की उच्चस्तरीय बैठक, जन-आंदोलन की अपील

    Share भारत को टीबी-मुक्त बनाने के राष्ट्रीय लक्ष्य को गति देने के उद्देश्य से केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री श्री जगत प्रकाश नड्डा ने आज संसद भवन ऐनेक्सी में बिहार के सांसदों…

    जमीन विवाद रोकने के लिए गलत कागजात पर सख्ती जरूरी: उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा ने जारी किए कड़े निर्देश, ई-मापी की निगरानी होगी और कड़ी

    Share राज्य में बढ़ते भूमि विवाद और जालसाजों द्वारा बनाए जा रहे फर्जी दस्तावेजों पर गंभीर चिंता व्यक्त करते हुए बिहार के उपमुख्यमंत्री एवं राजस्व एवं भूमि सुधार मंत्री विजय…