बिहार विधानसभा के शीतकालीन सत्र के पहले दिन नवनिर्वाचित विधायकों का शपथ ग्रहण जारी है। प्रोटेम स्पीकर द्वारा विधायकों को क्रमवार शपथ दिलाई जा रही है। इसी दौरान सदन से एक भावनात्मक और दिलचस्प तस्वीर सामने आई—बीजेपी विधायक बने रामकृपाल यादव शपथ लेने के बाद तेजस्वी यादव से गले मिलते नजर आए।
पहले लालू परिवार के करीबी, अब बीजेपी विधायक
दानापुर से बीजेपी टिकट पर जीत हासिल करने वाले रामकृपाल यादव, जो कभी लालू प्रसाद यादव के बेहद करीबी हुआ करते थे, शपथ लेने के तुरंत बाद सदन में मौजूद सदस्यों से मिले।
इस दौरान उन्होंने
- पहले सीएम नीतीश कुमार के पास जाकर उनका आशीर्वाद लिया,
- और फिर तेजस्वी यादव के पास पहुंचे और उन्हें गले लगा लिया।
सदन में पहली बार चाचा-भतीजा गले मिले, जिसे सभी ने एक सकारात्मक संकेत के रूप में देखा।
सत्र की शुरुआत, सबसे पहले सम्राट चौधरी ने ली शपथ
सदन की कार्यवाही सोमवार से शुरू हुई।
- सबसे पहले डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी ने शपथ ली।
- इसके बाद विजय सिन्हा और अन्य मंत्रियों ने वरीयता क्रम के अनुसार शपथ ग्रहण किया।
कुल 243 नवनिर्वाचित विधायकों को आज शपथ दिलाई जा रही है।
2 दिसंबर को नए विधानसभा अध्यक्ष का चुनाव
पहले दिन शपथ ग्रहण के साथ-साथ नए विधानसभा अध्यक्ष पद के लिए नामांकन प्रक्रिया भी पूरी होगी।
विधानसभा अध्यक्ष का चुनाव 2 दिसंबर को होगा।
यह 18वीं बिहार विधानसभा का पहला सत्र है, जो 5 दिसंबर तक चलेगा। कुल 5 बैठकें आयोजित की जाएंगी।


