जेडीयू के ‘गालीबाज’ विधायक, गोपाल मंडल ने खुलेआम दी धमकी, कहा- ‘पिस्तौलवा अभियो रखे हैं… निकालें क्या?’

पटना: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar) की पहचान भले ही स्वच्छ और साफ छवि के नेता के रूप में है लेकिन उनकी पार्टी जनता दल यूनाइटेड के एक विधायक गोपाल मंडल (Gopal Mandal) की हरकत किसी से छुपी नहीं है. कभी बेतुका बयान देते हैं तो कभी अमर्यादित भाषा बोलते हैं. शुक्रवार (06 अक्टूबर) को गोपाल मंडल ने हद पार कर दी. पटना स्थित जेडीयू कार्यालय परिसर में पत्रकारों को गालियां देने के साथ-साथ धमकी भी देने लगे. जेडीयू विधायक ने कहा, “पिस्तौलवा तो अभियो रखे हैं, निकालें क्या? ज्यादा बदमाशी करोगे तो बता देंगे.”

 

दरअसल जेडीयू के प्रदेश कार्यालय में आज मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पहुंचे थे. इसके बाद कई मंत्री और विधायक भी पहुंचने लगे. इसी दौरान विधायक गोपाल मंडल भी मुख्यमंत्री से मिलने के लिए आए. पत्रकारों ने उन्हें देखा और सवाल कर दिया कि आप अस्पताल में पिस्टल लहरा रहे थे. इस पर उन्होंने सबसे पहले कहा कि पिस्तौलवा तो अभियो रखे हैं निकालें क्या? फिर सफाई देने लगे और जाते-जाते उन्होंने पत्रकारों को गालियां दे दी.

गाली देने के बाद पत्रकार भी विधायक पर भड़क गए. उनसे पूछा कि जेडीयू में गाली देने की ट्रेनिंग दी जाती है क्या? इस पर गोपाल मंडल ने कहा ज्यादा बदमाशी करोगे तो बता देंगे हम.

पार्टी या नीतीश कुमार ने नहीं लिया कभी संज्ञान

बता दें कि गोपाल मंडल की ये हरकत कोई नई नहीं है. वो इस तरह की हरकत पहले भी कर चुके हैं. उनकी ऐसी ही छवि है. हमेशा वे अपनी हरकतों से सुर्खियों में बने रहते हैं. तेजस राजधानी एक्सप्रेस में गोपाल मंडल बनियान में घूमने लगे थे. ट्रेन के अंदर घूमते हुए वीडियो वायरल हुआ था. इस पर वो काफी चर्चा में रहे थे. महिलाओं के साथ या स्टेज पर उनका अजीब तरह का डांस करते हुए कई वीडियो वायरल हो चुका है. इतने विवादों के बाद भी मुख्यमंत्री नीतीश कुमार या पार्टी की ओर से अब तक कोई संज्ञान उन पर नहीं लिया गया है.

WhatsApp Channel VOB का चैनल JOIN करें

Related Posts

भागलपुर: रहस्यमय परिस्थितियों में महिला लापता, परिजन प्रशासन से लगा रहे गुहार
  • Luv KushLuv Kush
  • दिसम्बर 5, 2025

Continue reading
पटना एयरपोर्ट से दो युवक गिरफ्तार, CBI अधिकारी बनकर घूम रहे थे; फर्जी आईडी और बाइक से मिला CBI स्टीकर

Continue reading

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *