तेज प्रताप यादव को छोड़ना होगा सरकारी आवास, राबड़ी देवी का भी बदला सरकारी बंगला; नई सरकार ने किया आवासों का पुनर्वितरण

बिहार में नई सरकार के गठन के बाद मंत्रियों, पूर्व मुख्यमंत्रियों और नेताओं के लिए सरकारी आवासों का बड़ा फेरबदल किया गया है। इस क्रम में राष्ट्रीय जनता दल (RJD) सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव की पत्नी और बिहार की पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी, तथा उनके बड़े बेटे और जनशक्ति जनता दल (JJD) के राष्ट्रीय अध्यक्ष तेज प्रताप यादव—दोनों के सरकारी आवास बदल दिए गए हैं।

तेज प्रताप यादव को खाली करना होगा 26 M स्ट्रैंड रोड वाला आवास

हसनपुर से विधायक रहने के दौरान तेज प्रताप यादव 26 M स्ट्रैंड रोड स्थित सरकारी आवास में रह रहे थे। लेकिन इस बार उन्होंने हसनपुर छोड़कर महुआ विधानसभा सीट से चुनाव लड़ा, जहां उन्हें राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) की लहर में हार का सामना करना पड़ा।
चुनाव न जीतने के कारण अब उन्हें यह आवास खाली करना होगा।

भवन निर्माण विभाग ने यह आवास पहली बार मंत्री बने लखिंदर कुमार रौशन को आवंटित कर दिया है।

राबड़ी देवी को भी खाली करना होगा 10 सर्कुलर रोड का बंगला

तेज प्रताप के बाद अब उनकी मां और बिहार की पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी को भी उनका मौजूदा सरकारी आवास 10 सर्कुलर रोड छोड़ना होगा।
सरकारी आदेश के अनुसार, राबड़ी देवी को नए सिरे से हार्डिंग रोड स्थित केंद्रीय पूल आवास में मकान नंबर-39 दिया गया है।

यह आवास उन्हें नेता प्रतिपक्ष के कोटे से मिला है, जबकि 10 सर्कुलर रोड वाला बंगला उन्हें पूर्व मुख्यमंत्री कोटे से मिला हुआ था।

  1. 25 नवंबर को भवन निर्माण विभाग ने मंत्रियों, उपमुख्यमंत्रियों और विधान परिषद के नेता प्रतिपक्ष के लिए सरकारी आवासों के नए आवंटन की सूची जारी की।

VIP जोन में है राबड़ी देवी का नया आवास

हार्डिंग रोड स्थित मकान नंबर-39 वीआईपी क्षेत्र में आता है।
यहां नेता प्रतिपक्ष के लिए निर्धारित सुरक्षा, स्टाफ और अन्य सुविधाएं उपलब्ध कराई जाती हैं।

नई सरकार के गठन के बाद विभाग ने सुरक्षा, पद और दायित्व के आधार पर हार्डिंग रोड, स्ट्रैंड रोड, डाकबंगला, देशरत्न मार्ग और सचिवालय क्षेत्र में नए आवास बांटे हैं।

उपमुख्यमंत्रियों के लिए भी आवास तय

सरकार के बड़े पदों को ध्यान में रखते हुए उपमुख्यमंत्रियों को भी उच्च श्रेणी के आवास आवंटित किए गए हैं।

सम्राट चौधरी को 5 देशरत्न मार्ग का उच्च श्रेणी का बंगला

उपमुख्यमंत्री एवं गृह मंत्री सम्राट चौधरी को 5, देशरत्न मार्ग स्थित हाई-क्लास सरकारी आवास आवंटित किया गया है। यह इलाका सुरक्षा के लिहाज से बेहद महत्वपूर्ण माना जाता है।

विजय कुमार सिन्हा को 3 स्ट्रैंड रोड का बंगला

उपमुख्यमंत्री एवं खनन मंत्री विजय कुमार सिन्हा को 3, स्ट्रैंड रोड स्थित सरकारी बंगला दिया गया है

नई सरकार का आवास पुनर्वितरण: महत्वपूर्ण कदम

बिहार में नई कैबिनेट के गठन के बाद सरकारी आवासों का पुनर्वितरण एक अहम प्रशासनिक कदम माना जा रहा है। इससे न सिर्फ नए पदाधिकारियों को उपयुक्त सुविधा मिलेगी, बल्कि सुरक्षा और प्रोटोकॉल को भी सुचारू रूप से लागू किया जा सकेगा।

WhatsApp Channel VOB का चैनल JOIN करें
  • Related Posts

    बांका: जमीन विवाद में बेटे–बहू की दरिंदगी, 55 वर्षीय बुजुर्ग की बेरहमी से पिटाई — दोनों हाथ-पैर टूटे, हालत गंभीर
    • Luv KushLuv Kush
    • दिसम्बर 5, 2025

    Continue reading
    भागलपुर: रहस्यमय परिस्थितियों में महिला लापता, परिजन प्रशासन से लगा रहे गुहार
    • Luv KushLuv Kush
    • दिसम्बर 5, 2025

    Continue reading