खेल मंत्री श्रेयसी सिंह का खेल जगत द्वारा भव्य अभिनंदन, कहा— बिहार को खेलों में अंतरराष्ट्रीय बुलंदियों तक ले जाना मेरा संकल्प

बिहार पहला राज्य बना जहाँ महिला खिलाड़ी बनी खेल मंत्री — खेल प्राधिकरण के महानिदेशक रवीन्द्रण शंकरण

पटना, 25 नवंबर 2025:बिहार राज्य खेल प्राधिकरण के इंडोर स्टेडियम में सोमवार को आयोजित एक विशेष अभिनंदन समारोह में राज्य की नवनियुक्त खेल मंत्री सुश्री श्रेयसी सिंह का बिहार ओलंपिक एसोसिएशन, बिहार राज्य खेल प्राधिकरण, विभिन्न खेल संघों के पदाधिकारियों, प्रशिक्षकों, खिलाड़ियों व खेल अधिकारियों द्वारा गर्मजोशी से स्वागत किया गया।

सुबह पदभार ग्रहण करने के बाद श्रेयसी सिंह शाम में सीधे बिहार राज्य खेल प्राधिकरण पहुंचीं और खेल जगत से जुड़े विभिन्न पदाधिकारियों एवं खिलाड़ियों से मुलाकात की। उन्होंने विभागीय कार्यों, खेल संरचना और खिलाड़ियों के हितों से जुड़े विषयों पर विस्तार से चर्चा की।


“खिलाड़ी से खेल मंत्री बनने का एहसास जितना सुखद, उतनी ही बड़ी जिम्मेदारी”— श्रेयसी सिंह

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए श्रेयसी सिंह ने अपने भाव साझा करते हुए कहा कि:

“एक खिलाड़ी से खेल मंत्री बनने की खुशी जितनी बड़ी है, उससे ज्यादा गहरा एहसास मुझे इस पद की जिम्मेदारी का हो रहा है। बिहार आज खेल आयोजनों में वैश्विक पहचान बना चुका है और यह सरकार की प्रतिबद्धता, खिलाड़ियों की मेहनत तथा सभी खेल संगठनों के सामूहिक समन्वय का परिणाम है।”

उन्होंने कहा कि:

  • मेरी प्राथमिकता है कि बिहार को खेल के क्षेत्र में अंतर्राष्ट्रीय ऊंचाइयों तक पहुँचाया जाए
  • मैं खिलाड़ियों की जरूरतों, कठिनाइयों और अपेक्षाओं को भली-भांति समझती हूँ।
  • सरकार खिलाड़ियों की तैयारी, प्रशिक्षण और सुविधाओं में कोई कमी नहीं आने देगी।
  • लक्ष्य है कि आने वाले ओलंपिक में बिहार के खिलाड़ियों की भागीदारी सुनिश्चित हो और वे पदक जीतकर राज्य व देश का नाम रोशन करें।

हर दो वर्ष पर बिहार स्टेट गेम्स होंगे— इस वर्ष जनवरी-फरवरी से शुरुआत

खेल मंत्री ने घोषणा की कि:

“नेशनल गेम्स की तर्ज़ पर बिहार में हर दो साल पर ‘बिहार स्टेट गेम्स’ का आयोजन होगा। इसकी शुरुआत इसी वर्ष जनवरी–फरवरी 2026 से की जाएगी। इससे गांव-गांव की प्रतिभाएं आगे आएंगी और राष्ट्रीय-अंतरराष्ट्रीय मंच तक पहुँच सकेंगी।”


“बिहार इतिहास लिखता नहीं, रचता है”— महानिदेशक रवीन्द्रण शंकरण

बिहार राज्य खेल प्राधिकरण के महानिदेशक सह मुख्य कार्यकारी अधिकारी श्री रवीन्द्रण शंकरण ने अपने संबोधन में कहा:

  • “यह बिहार के खेल जगत के लिए गर्व का क्षण है कि अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भारत का प्रतिनिधित्व करने वाली खिलाड़ी आज राज्य की खेल मंत्री बनी हैं।”
  • “बिहार देश का पहला राज्य है जिसने महिला खिलाड़ी को खेल मंत्री बनाकर इतिहास रचा है।”
  • “उनके नेतृत्व में बिहार खेल क्षेत्र में नई ऊर्जा और नए अवसरों की शुरुआत करेगा।”

उन्होंने विश्वास व्यक्त किया कि श्रेयसी सिंह के नेतृत्व में खेलों का विकास अभूतपूर्व स्तर पर पहुंचेगा।


अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी, अर्जुन पुरस्कार से सम्मानित और अनोखा रिकॉर्ड

श्रेयसी सिंह

  • कॉमनवेल्थ गेम्स में शूटिंग का स्वर्ण पदक जीत चुकी हैं,
  • कई अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में बिहार और देश का प्रतिनिधित्व कर चुकी हैं,
  • अर्जुन पुरस्कार से सम्मानित हैं,
  • और वे देश की पहली ऐसी खिलाड़ी हैं जो जन प्रतिनिधि रहते हुए ओलंपिक में देश का प्रतिनिधित्व कर चुकी हैं।

अतिथियों का स्वागत और धन्यवाद ज्ञापन

कार्यक्रम में:

  • निदेशक श्री रविन्द्र नाथ चौधरी ने खेल मंत्री का स्वागत किया।
  • बिहार ओलंपिक एसोसिएशन के अध्यक्ष श्री अजय कुमार ने प्रतीक-चिह्न भेंट कर अभिनंदन किया।
  • उप निदेशक श्री हिमांशु सिंह ने धन्यवाद ज्ञापन प्रस्तुत किया।

विभिन्न खेल संघों के पदाधिकारी, प्रशिक्षक, तकनीकी अधिकारी और सैकड़ों खिलाड़ी इस अवसर पर उपस्थित रहे।

WhatsApp Channel VOB का चैनल JOIN करें
  • Related Posts

    बांका: जमीन विवाद में बेटे–बहू की दरिंदगी, 55 वर्षीय बुजुर्ग की बेरहमी से पिटाई — दोनों हाथ-पैर टूटे, हालत गंभीर
    • Luv KushLuv Kush
    • दिसम्बर 5, 2025

    Continue reading
    भागलपुर: रहस्यमय परिस्थितियों में महिला लापता, परिजन प्रशासन से लगा रहे गुहार
    • Luv KushLuv Kush
    • दिसम्बर 5, 2025

    Continue reading