बारातियों से मारपीट और लूटपाट: भागलपुर में बवाल, दूल्हा जान बचाकर भागा

भागलपुर / क्राइम डेस्क: भागलपुर के इसीपुर थाना क्षेत्र के सीमानपुर मोड़ पर रविवार रात बारात में शामिल लोगों पर बड़े पैमाने पर हमला किया गया। नाबालिग लड़की से छेड़खानी के विरोध पर आरोपियों ने सैकड़ों की भीड़ जुटाकर बारातियों पर हमला, लूटपाट और धारदार हथियार से मारपीट की वारदात को अंजाम दिया। हमले के दौरान दूल्हे ने भागकर किसी तरह अपनी जान बचाई।

घटना के बाद पूरे इलाके में दहशत का माहौल है और पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।


कैसे शुरू हुआ विवाद — डीजे पर नाबालिग लड़की से छेड़खानी

प्रत्यक्षदर्शियों और मिली शिकायत के मुताबिक घटनाक्रम इस तरह हुआ —

  • बारात एक हनुमान मंदिर में प्रणाम करने के लिए रुकी थी
  • उसी दौरान डीजे गाड़ी के पीछे महिलाएँ डांस कर रही थीं
  • तभी गांव के युवक मोहम्मद मोजशम (20), पिता मोहम्मद हल्लो अंसारी ने लड़की के कपड़े खींचकर अश्लील हरकत की
  • कपड़े फटने पर बारातियों ने विरोध किया
  • तभी आरोपी युवक ने नाबालिग लड़की को उठाकर जमीन पर पटक दिया

विरोध करने वाले बारातियों को आरोपी पक्ष ने धमकाते हुए समर्थन जुटाकर हमला कर दिया।


50 से ज़्यादा लोग भीड़ में शामिल — धारदार हथियार से हमला और लूटपाट

एफआईआर के अनुसार मोजशम के इशारे पर —

  • मोहम्मद हकीकत अंसारी
  • मोहम्मद मेराज अंसारी
  • मोहम्मद आंसर अंसारी
  • मोहम्मद रहबर अंसारी
  • मोहम्मद हल्लो अंसारी
  • मोहम्मद बल्लो अंसारी
  • मोहम्मद मन्नान अंसारी
  • उनकी पत्नियाँ सहित करीब 50 अज्ञात लोगों ने मिलकर बारातियों पर हमला कर दिया।

आरोप है कि —

  • धारदार हथियार से हमला किया गया
  • गाली-गलौज और मारपीट की गई
  • मौके से गाड़ियों में रखे जेवरात और अन्य सामान लूट लिए गए

दहशत फैल जाने के बाद बाराती जान बचाकर इधर-उधर भागने लगे।


दूल्हा: “मैं भागकर बचा, नहीं तो मार दिया जाता”

पुलिस को दिए शिकायत पत्र में दूल्हे के पिता राजहंस ठाकुर ने कहा —

“जब हमला शुरू हुआ, सभी लोग बेतहाशा मारपीट करने लगे। मैं किसी तरह भागकर जान बचा पाया। अगर भाग नहीं पाता तो शायद मारा जाता। सभी बाराती जान बचाकर भाग रहे थे।”


पुलिस पहुंची तो आरोपी फरार

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची, लेकिन

  • पुलिस को देखते ही आरोपी फरार हो गए
  • पुलिस ने पीड़िता और परिजनों से बयान लिया
  • पीड़ित पक्ष ने न्याय के लिए लिखित आवेदन दिया है

इसीपुर थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।


लोगों में दहशत — शादी का समारोह दहशत में बदल गया

हमले के बाद इलाके में तनाव फैल गया है। ग्रामीणों का कहना है कि बारात का माहौल, जो जश्न का होना चाहिए था, कुछ ही मिनटों में दहशत में बदल गया


आगे क्या?

पुलिस मामले की जांच कर रही है।

  • आरोपी नामजद और अज्ञात लोगों की गिरफ्तारी के लिए टीम गठित की गई है
  • क्षेत्र में अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया गया है

परिजन आरोपियों की तत्काल गिरफ्तारी और लूटे गए जेवरात की बरामदगी की मांग कर रहे हैं।


 

WhatsApp Channel VOB का चैनल JOIN करें
  • Related Posts

    बांका: जमीन विवाद में बेटे–बहू की दरिंदगी, 55 वर्षीय बुजुर्ग की बेरहमी से पिटाई — दोनों हाथ-पैर टूटे, हालत गंभीर
    • Luv KushLuv Kush
    • दिसम्बर 5, 2025

    Continue reading
    भागलपुर: रहस्यमय परिस्थितियों में महिला लापता, परिजन प्रशासन से लगा रहे गुहार
    • Luv KushLuv Kush
    • दिसम्बर 5, 2025

    Continue reading