पटना / प्रशासनिक ब्यूरो | 24 नवंबर 2025: पंचायती राज विभाग के नए मंत्री दीपक प्रकाश आज सुबह कार्यालय पहुंचते ही पूरी तरह सक्रिय मोड में दिखाई दिए। सुबह 9:30 बजे कार्यालय शुरू होते ही मंत्री ने विभाग की सभी शाखाओं का औचक निरीक्षण किया और समय पर उपस्थिति तथा कार्यकुशलता को लेकर स्पष्ट निर्देश जारी किए।
कर्मचारियों से मिले, काम में देरी पर जताई सख्ती
निरीक्षण के दौरान मंत्री दीपक प्रकाश ने —
- अधिकारियों और कर्मियों से परिचय प्राप्त किया
- विभागीय कार्य निष्पादन में आ रही समस्याओं के बारे में जानकारी ली
- लंबित फाइलों और योजनाओं के निपटारे में तेजी लाने के निर्देश दिए
उन्होंने स्पष्ट कहा कि —
“कार्यालय जनहित के लिए है। विभाग तक आम जनता की पहुंच सरल और सहज होनी चाहिए। सरकारी योजनाओं का समय पर क्रियान्वयन हमारी प्राथमिकता है।”
डिजिटलीकरण और ई-ऑफिस प्रणाली पर विशेष जोर
निरीक्षण के दौरान मंत्री ने विभाग में संचिकाओं (फाइलों) के डिजिटलीकरण को जल्द पूरा करने का निर्देश दिया ताकि —
- ई-ऑफिस प्रणाली प्रभावी ढंग से कार्य कर सके
- कार्य प्रणाली अधिक पारदर्शी, जवाबदेह और तेज बने
- लाभ प्रत्यक्ष तौर पर जनता तक पहुंचे
उन्होंने कहा कि विभाग का उद्देश्य एक उत्तरदायी और कुशल प्रशासनिक व्यवस्था स्थापित करना है।
कार्यालय की आधारभूत संरचना सुधारने का निर्देश
निरीक्षण के दौरान मंत्री ने यह भी स्पष्ट किया कि —
- कार्यालय की भौतिक व बुनियादी सुविधाएँ
- नागरिक सुविधा
दोनों को बेहतर बनाया जाएगा ताकि विभागीय कार्यों में बाधा न आए और आमजन के लिए वातावरण सहज रहे।
उपस्थित अधिकारी
निरीक्षण के दौरान वरिष्ठ अधिकारी भी साथ रहे, जिनमें —
- नज़र हुसैन, अपर सचिव, पंचायती राज विभाग
- गोविंद चौधरी, उप सचिव, पंचायती राज विभाग
सहित कई अन्य अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।
कड़े निर्देश के संकेत — काम में सुस्ती बर्दाश्त नहीं
मंत्री दीपक प्रकाश के पहले निरीक्षण से यह स्पष्ट संकेत मिल गया है कि —
- कार्यालय में समय पर उपस्थिति अनिवार्य होगी
- योजनाओं में देरी बर्दाश्त नहीं की जाएगी
- विभागीय कामकाज में तेजी और पारदर्शिता सर्वोच्च प्राथमिकता होगी
आने वाले दिनों में विभागीय कार्य संस्कृति में बड़े बदलाव देखने की संभावना जताई जा रही है।


