भागलपुर में बढ़ते जाम पर डीएम सख्त, ट्रैफिक पुलिस को अलर्ट मोड में रहने का निर्देश — शहरवासियों को जल्द मिलेगी राहत

भागलपुर शहर इन दिनों गंभीर ट्रैफिक जाम की समस्या से जूझ रहा है। मुख्य चौक-चौराहों पर रोजाना लंबे जाम लग रहे हैं, जिससे आम नागरिकों को घंटों तक परेशान होना पड़ता है। स्कूल, कॉलेज, ऑफिस और बाजार जाने वाले लोग रोजाना जाम के जाल में फँस रहे हैं। लगातार बिगड़ती स्थिति को देखते हुए जिलाधिकारी डॉ. नवल किशोर चौधरी ने ट्रैफिक व्यवस्था में तत्काल सुधार के निर्देश जारी किए हैं।

जाम की समस्या पर डीएम ने की यातायात डीएसपी से विस्तृत चर्चा

जिलाधिकारी ने बताया कि उन्होंने यातायात डीएसपी के साथ शहर की ट्रैफिक व्यवस्था पर विस्तार से चर्चा की। उन्होंने कहा कि चुनावी ड्यूटी के कारण शहर में पुलिस बल की कमी हो गई थी, जिससे ट्रैफिक नियंत्रण प्रभावित हुआ। अब चुनाव समाप्त हो चुका है, इसलिए पुलिस बल की पूरी तैनाती शहर में फिर से सुनिश्चित की जाएगी।

सभी ट्रैफिक जवान और पुलिसकर्मी सक्रिय मोड में रहेंगे

डीएम ने स्पष्ट निर्देश दिया है कि मंगलवार से सभी ट्रैफिक जवान और पुलिसकर्मी अपनी ड्यूटी पर पूर्ण मुस्तैदी के साथ मौजूद रहें। उन्होंने कहा कि किसी भी स्थिति में लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी और प्रमुख चौक-चौराहों पर अतिरिक्त बल की तैनाती भी की जाएगी।

शहरवासियों को जल्द मिल सकती है जाम से राहत

प्रशासन का मानना है कि पुलिस बल की तैनाती बढ़ने और ट्रैफिक टीमों की सक्रियता से शहर में जाम की स्थिति में जल्द सुधार देखने को मिलेगा।
डीएम ने उम्मीद जताई कि अतिरिक्त निगरानी और सख्त ट्रैफिक प्रबंधन से आम नागरिकों की परेशानी काफी हद तक कम होगी।

डीएम डॉ. नवल किशोर चौधरी का बयान

“चुनाव के दौरान पुलिस बल की कमी थी, लेकिन अब सभी जवानों को ड्यूटी पर सख्ती से तैनात रहने का निर्देश दिया गया है। हमें उम्मीद है कि इससे शहर में जाम की समस्या में जल्द सुधार आएगा।”

  • Related Posts

    भागलपुर में सरस्वती पूजा का उल्लास, शिक्षण संस्थानों में श्रद्धा और सांस्कृतिक उत्सव

    Share Add as a preferred…

    Continue reading
    नवगछिया अनुमंडलीय अस्पताल में लापरवाही का गंभीर आरोप, इमरजेंसी में मरीज इंतज़ार करते रहे, डॉक्टर निजी मेडिकल में इलाज करते मिले

    Share Add as a preferred…

    Continue reading