तेजस्वी के करीबी संजय यादव पर सीधा निशाना – रोहिणी आचार्य ने राजनीति और परिवार दोनों से नाता तोड़ा!”

बिहार की सियासत से एक बड़ी और चौंकाने वाली खबर सामने आई है। बिहार विधानसभा चुनाव 2025 में आरजेडी को मिली करारी हार के बाद लालू प्रसाद यादव के परिवार के अंदर गंभीर विवाद खुलकर सामने आ गया है। लालू यादव की बेटी रोहिणी आचार्य ने राजनीति छोड़ने के साथ-साथ लालू परिवार से नाता तोड़ने का ऐलान कर दिया है।

चुनाव में आरजेडी के बेहद खराब प्रदर्शन के बाद इसका साइड इफेक्ट अब परिवार के भीतर दिखने लगा है। रोहिणी आचार्य ने तेजस्वी यादव के सलाहकारों पर सीधे तौर पर निशाना साधा है और पार्टी की दुर्दशा के लिए तेजस्वी के करीबियों को जिम्मेदार बताया है।

रोहिणी ने एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा:
“मैं राजनीति छोड़ रही हूं और अपने परिवार से नाता तोड़ रही हूं… संजय यादव और रमीज़ ने मुझसे यही करने को कहा था… और मैं सारा दोष अपने ऊपर ले रही हूं।”

रोहिणी के इस ट्वीट ने आरजेडी खेमे में हलचल मचा दी है। पार्टी के भीतर पहले से ही दबे हुए असंतोष अब सतह पर आते दिख रहे हैं। यह भी स्पष्ट हो गया है कि परिवार और पार्टी के भीतर तेजस्वी यादव के करीबी संजय यादव के प्रति भारी नाराजगी है।

हालांकि रोहिणी ने सीधे तौर पर किसी का नाम नहीं लिया, लेकिन उनके बयान से स्पष्ट संकेत मिल रहे हैं कि आरजेडी की चुनावी हार के पीछे तेजस्वी यादव के सलाहकार समूह—संजय यादव और उनकी टीम—को जिम्मेदार ठहराया जा रहा है।

इस पूरे घटनाक्रम ने आरजेडी में नई चर्चा को जन्म दे दिया है और पार्टी के अंदरूनी विवाद एक बार फिर सुर्खियों में आ गए हैं।


 

WhatsApp Channel VOB का चैनल JOIN करें
  • Related Posts

    बांका: जमीन विवाद में बेटे–बहू की दरिंदगी, 55 वर्षीय बुजुर्ग की बेरहमी से पिटाई — दोनों हाथ-पैर टूटे, हालत गंभीर
    • Luv KushLuv Kush
    • दिसम्बर 5, 2025

    Continue reading
    भागलपुर: रहस्यमय परिस्थितियों में महिला लापता, परिजन प्रशासन से लगा रहे गुहार
    • Luv KushLuv Kush
    • दिसम्बर 5, 2025

    Continue reading