पटना। बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के दूसरे और अंतिम चरण का मतदान अब समाप्त हो चुका है। 14 नवंबर को होने वाली मतगणना से पहले मुख्यमंत्री नीतीश कुमार अब आध्यात्मिक रंग में दिखाई दे रहे हैं। बुधवार सुबह वे राजधानी पटना के ऐतिहासिक महावीर मंदिर पहुंचे और भगवान हनुमान से चुनावी जीत की कामना की।
महावीर मंदिर में माथा टेका, किशोर कुणाल की प्रतिमा पर माल्यार्पण
वोटिंग खत्म होने के एक दिन बाद नीतीश कुमार ने पटना के महावीर मंदिर में पूजा-अर्चना की।
उन्होंने मंदिर परिसर में स्थापित किशोर कुणाल की प्रतिमा पर भी माल्यार्पण किया और राज्य की शांति व सुशासन के लिए आशीर्वाद मांगा।
इस दौरान उनके साथ मंत्री विजय कुमार चौधरी, अशोक चौधरी समेत कई वरिष्ठ नेता और अधिकारी मौजूद रहे।
हाईकोर्ट स्थित मजार पर चढ़ाई चादर, मांगी कामयाबी की दुआ
मंदिर से निकलने के बाद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पटना हाईकोर्ट परिसर स्थित मजार पर भी पहुंचे।
यहाँ उन्होंने इबादत की और चुनावी सफलता के लिए दुआ मांगी।
साथ में मौजूद मंत्रियों और प्रशासनिक अधिकारियों ने भी मजार पर चादर चढ़ाई।
नीतीश कुमार ने कहा कि बिहार की जनता ने लोकतंत्र के इस पर्व में बड़ी जिम्मेदारी निभाई है, अब बस “ईश्वर का आशीर्वाद चाहिए।”
पटना साहिब गुरुद्वारा में की अरदास, बोले—‘सबका कल्याण हो’
मजार से लौटने के बाद मुख्यमंत्री का अगला पड़ाव था पटना साहिब गुरुद्वारा।
यहां उन्होंने गुरुग्रंथ साहिब के समक्ष मत्था टेका और बिहार की तरक्की एवं शांति के लिए अरदास की।
गुरुद्वारे में मौजूद संगत ने मुख्यमंत्री का स्वागत किया।
एग्जिट पोल में NDA की बढ़त, नीतीश के चेहरे पर दिखी चमक
वोटिंग खत्म होने के साथ ही जारी हुए एक्जिट पोल्स में NDA को पूर्ण बहुमत मिलता दिख रहा है।
करीब एक दर्जन सर्वेक्षणों में एनडीए 160 से अधिक सीटों के पार जाता दिख रहा है।
इन नतीजों के बीच नीतीश कुमार का यह आध्यात्मिक दौरा राजनीतिक गलियारों में चर्चा का विषय बन गया है।
राजनीतिक विश्लेषकों का कहना है कि यह नीतीश कुमार का “धर्म और राजनीति का संतुलित संदेश” है — जहाँ वे जनता के फैसले को भगवान के आशीर्वाद से जोड़ रहे हैं।


