भागलपुर के कई प्रखंडों में आशा कार्यकर्ताओं ने चलाया मतदाता जागरूकता अभियान

भागलपुर, 10 नवंबर 2025 — बिहार विधानसभा आम निर्वाचन 2025 के तहत जिले में मतदाता जागरूकता की मुहिम तेज हो गई है। सन्हौला, गोपालपुर, नवगछिया, नारायणपुर और रंगरा चौक प्रखंडों में आशा कार्यकर्ताओं ने घर-घर जाकर लोगों को मतदान के प्रति जागरूक किया और 11 नवंबर को वोट डालने की अपील की।

डीएम के निर्देश पर सघन जागरूकता अभियान

जिला निर्वाचन पदाधिकारी-cum-जिलाधिकारी डॉ. नवल किशोर चौधरी के निर्देश पर पूरे जिले में व्यापक मतदाता जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। भारत निर्वाचन आयोग द्वारा 11 नवंबर को मतदान निर्धारित है, जबकि प्रचार 9 नवंबर की शाम को समाप्त हो जाएगा। इसी क्रम में आशा कार्यकर्ताओं की टीमों ने रविवार को कई गांवों और समुदायों में अभियान चलाया।

घर-घर पहुँच कर किया जागरूक

आशा कार्यकर्ताओं ने मतदाताओं को बताया कि—

  • मतदान अधिकार भी है और कर्तव्य भी।
  • हर नागरिक को बिना किसी दबाव या प्रलोभन के अपने विवेक से वोट देना चाहिए।
  • लोकतंत्र की मजबूती में जनता की सक्रिय भागीदारी सबसे महत्वपूर्ण है।

उन्होंने विशेषकर युवाओं और महिलाओं को मतदान के लिए आगे आने और लोकतांत्रिक प्रणाली को सशक्त बनाने में साझेदारी निभाने का संदेश दिया।

WhatsApp Channel VOB का चैनल JOIN करें
  • Related Posts

    इंडिगो संकट पर सरकार की सख़्ती: एयरलाइंस के किराए पर फेयर कैप लागू, यात्रियों को बड़ी राहत

    Continue reading
    बिहार के नवनिर्वाचित विधायकों को मिले आधुनिक सरकारी आवास, 44 एकड़ में बना परिसर

    Continue reading