दूसरे चरण की वोटिंग से पहले बिहार में मिनी गन फैक्ट्री का भंडाफोड़, भारी मात्रा में हथियार बरामद

जमुई। बिहार विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण की वोटिंग से ठीक पहले जमुई पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए लछुआड़ थाना क्षेत्र के गौहरनगर गांव में एक अवैध मिनी गन फैक्ट्री का खुलासा किया है। पुलिस ने फैक्ट्री से भारी मात्रा में हथियार और हथियार निर्माण सामग्री बरामद की है।

गुप्त सूचना के आधार पर की गई छापेमारी

एसपी विश्वजीत दयाल ने बताया कि गुप्त सूचना के बाद सीडीपीओ सतीश सुमन के नेतृत्व में जिला आसूचना इकाई और लछुआड़ थाना पुलिस की संयुक्त टीम ने छापेमारी की।
कार्रवाई के दौरान फैक्ट्री संचालक सुरेश मिस्त्री (पिता—तुलसी मिस्त्री) को गिरफ्तार किया गया।

बरामद हथियार और सामग्री

छापेमारी में पुलिस को बड़ी मात्रा में हथियार व निर्माण उपकरण मिले, जिनमें शामिल हैं—

  • 07 देसी कट्टा
  • 01 सिक्सर रिवॉल्वर
  • 02 जिंदा कारतूस
  • 01 राइफल बोल्ट
  • 02 बैरल
  • ड्रिल मशीन, बेस मशीन, ग्राइंडर मशीन
  • हैंड बेस मशीन
  • राइफल का लकड़ी का बट
  • रेलवे पटरी के टुकड़े
  • अर्धनिर्मित हथियार
  • स्प्रिंग, रेती, बैरल निर्माण पाइप
  • स्टील की चादरें

पुलिस ने सभी हथियारों व उपकरणों को जब्त कर विधि-सम्मत कार्रवाई शुरू कर दी है।

लंबे समय से हथियार तस्करी में सक्रिय था संचालक

एसपी दयाल ने बताया कि आरोपी लंबे समय से अवैध हथियार निर्माण और सप्लाई में सक्रिय था और विभिन्न आपराधिक तत्वों को हथियार उपलब्ध कराता था। चुनाव के मद्देनज़र जिले में कानून-व्यवस्था को मजबूत रखने के लिए पुलिस विशेष अभियान चला रही है।

अभियान में शामिल अधिकारी

इस कार्रवाई में मलयपुर थानाध्यक्ष व प्रभारी विकास कुमार, जिला आसूचना इकाई, लछुआड़ थानाध्यक्ष उपेंद्र पाठक, आलोक कुमार, पीटीसी मनोज कुमार, पीटीसी किशन कन्हैया सहित कई अधिकारी शामिल रहे।

एसपी ने कहा कि आगामी विधानसभा चुनाव को शांतिपूर्ण व निष्पक्ष बनाने के लिए जिले में संवेदनशील स्थानों की लगातार निगरानी की जा रही है।

WhatsApp Channel VOB का चैनल JOIN करें
  • Related Posts

    सिवान में रंगदारी का सनसनीखेज मामला, सांसद और विधायक को मिली जान से मारने की धमकी

    Continue reading
    नालंदा में उम्रदराज महिलाओं ने दी परीक्षा, साक्षरता अभियान में बढ़ा उत्साह

    Continue reading