पवन खेड़ा का विवादित बयान: “PM की कनपटी पर कट्टा रखकर खुद को CM घोषित करवाएं नीतीश कुमार”

पटना/नई दिल्ली: बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के बीच सियासी बयानबाजी लगातार तीखी होती जा रही है। इसी क्रम में कांग्रेस नेता पवन खेड़ा ने एक बेहद विवादित और आपत्तिजनक टिप्पणी कर राजनीतिक हलकों में भूचाल ला दिया है।

पवन खेड़ा ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को संबोधित करते हुए कहा—

“PM मोदी की कनपटी पर कट्टा रखिए और खुद को CM घोषित करवाइए।”

यह बयान सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो चुका है और इसके बाद राजनीतिक घमासान तेज हो गया है।

बयान से मचा हड़कंप, BJP का तीखा पलटवार

पवन खेड़ा के इस वक्तव्य पर भाजपा नेताओं ने कड़ी प्रतिक्रिया दी। पार्टी ने कहा कि—

  • “कांग्रेस नेताओं की भाषा लोकतांत्रिक मर्यादाओं के खिलाफ है।”
  • “यह एक खतरनाक मानसिकता को दर्शाता है।”

BJP ने चुनाव आयोग से इस बयान पर कड़ी कार्रवाई की मांग भी की है।

कांग्रेस की सफाई—‘बयान को तोड़-मरोड़कर पेश किया गया’

विवाद बढ़ने के बाद कांग्रेस की ओर से सफाई दी जा रही है कि पवन खेड़ा का बयान “प्रतीकात्मक और व्यंग्यात्मक” था लेकिन इसे “गलत तरीके से” प्रचारित किया गया।
पार्टी ने कहा कि BJP मुद्दों से ध्यान हटाने के लिए इसे बढ़ा-चढ़ाकर पेश कर रही है।

हालांकि, बयान की तीखी भाषा ने कांग्रेस को भी असहज स्थिति में डाल दिया है।

चुनावी मौसम में बयानबाजी की नई हदें

बिहार चुनाव जैसे-जैसे आगे बढ़ रहा है—

  • तल्ख बयान
  • व्यक्तिगत हमले
  • और उग्र राजनीतिक टिप्पणियाँ

लगातार बढ़ती जा रही हैं। चुनाव विश्लेषकों का कहना है कि इस तरह के बयान चुनावी माहौल को “अनुचित रूप से उत्तेजित” कर सकते हैं।

आयोग की नजर, शिकायतें दर्ज

सूत्रों के मुताबिक, भाजपा और अन्य संगठनों ने पवन खेड़ा के बयान की शिकायत चुनाव आयोग में दर्ज कराई है।
आयोग इस टिप्पणी को लेकर रिपोर्ट मांग सकता है, क्योंकि चुनावों के दौरान किसी भी प्रकार की हिंसक या उकसाने वाली भाषा आचार संहिता का उल्लंघन मानी जाती है।

WhatsApp Channel VOB का चैनल JOIN करें
  • Related Posts

    इंडिगो संकट पर सरकार की सख़्ती: एयरलाइंस के किराए पर फेयर कैप लागू, यात्रियों को बड़ी राहत

    Continue reading
    बिहार के नवनिर्वाचित विधायकों को मिले आधुनिक सरकारी आवास, 44 एकड़ में बना परिसर

    Continue reading