पूर्णिया की रैली में विपक्ष पर गरजे अमित शाह, बोले— “राहुल बाबा और लालू का बेटा सीमांचल को घुसपैठियों का गढ़ बनाना चाहते हैं”

पूर्णिया: बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के बीच केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह आज पूर्णिया पहुंचे, जहां उन्होंने एक विशाल जनसभा को संबोधित किया। रैली में अमित शाह ने महागठबंधन पर सीधा और तीखा हमला बोलते हुए दावा किया कि NDA इस बार 160 से अधिक सीटें जीतकर सरकार बनाएगा

उन्होंने कहा कि पहले चरण की वोटिंग में “आधे बिहार ने कांग्रेस–राजद को बाहर का रास्ता दिखा दिया है।”

अमित शाह का आरोप — “राहुल और तेजस्वी सीमांचल को घुसपैठियों का अड्डा बनाना चाहते हैं”

अमित शाह ने विपक्ष पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा—
“राहुल बाबा और लालू प्रसाद का बेटा तेजस्वी यादव सीमांचल को घुसपैठियों का अड्डा बनाने पर तुले हुए हैं।”

उन्होंने आगे कहा कि—

  • “अभी-अभी ये लोग घुसपैठिए बचाओ यात्रा निकाल रहे थे।”
  • “इनकी राजनीति का लक्ष्य सीमांचल में घुसपैठ बढ़ाना है।”

अमित शाह ने चेतावनी देते हुए कहा—
“हम सीमांचल ही नहीं, पूरे बिहार से एक-एक घुसपैठिए को चुन-चुनकर निकालेंगे। हर घुसपैठिए की पहचान होगी, नाम मतदाता सूची से हटाए जाएंगे, और उन्हें उनके देश वापस भेजा जाएगा।”

“महागठबंधन ठगबंधन, NDA पाँच पांडव” — शाह का हमला

अमित शाह ने कहा कि बिहार में इस चुनाव में दो खेमे साफ दिख रहे हैं—

  • एक ओर “बिखरा हुआ ठगबंधन
  • दूसरी ओर “पाँच पांडवों की तरह मजबूत NDA

उन्होंने दावा किया—
“पहले चरण के बाद लालू और राहुल की पार्टी का सूपड़ा साफ हो चुका है। NDA 160 से ज्यादा सीटों पर जीत दर्ज करेगा।”

“मोदी–नीतीश के नेतृत्व में बिहार बनेगा विकसित राज्य”

अमित शाह ने कहा कि बिहार ने विकास की दिशा में बड़ी छलांग लगाई है, और आने वाले दिनों में यह सफर और तेज़ होगा।
उन्होंने कहा—
“मोदी जी और नीतीश बाबू के नेतृत्व में बिहार बहुत आगे जाएगा और एक विकसित राज्य के रूप में उभरेगा।”

अमित शाह ने मतदाताओं से NDA को पूर्ण बहुमत देने की अपील की।

WhatsApp Channel VOB का चैनल JOIN करें
  • Related Posts

    इंडिगो संकट पर सरकार की सख़्ती: एयरलाइंस के किराए पर फेयर कैप लागू, यात्रियों को बड़ी राहत

    Continue reading
    बिहार के नवनिर्वाचित विधायकों को मिले आधुनिक सरकारी आवास, 44 एकड़ में बना परिसर

    Continue reading