बढ़े मतदान प्रतिशत पर कांग्रेस सांसद राजीव शुक्ला का बयान — “एनडीए के लिए घातक साबित होगा नतीजा”

बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के पहले चरण में बढ़े हुए मतदान प्रतिशत ने सभी राजनीतिक दलों में हलचल बढ़ा दी है। जहां एनडीए इसे अपने पक्ष में बता रहा है, वहीं विपक्ष इसे सत्ता परिवर्तन का संकेत मान रहा है। इसी बीच कांग्रेस के राज्यसभा सांसद राजीव शुक्ला ने प्रेस वार्ता कर दावा किया कि बढ़ा हुआ मतदान प्रतिशत एनडीए के लिए बेहद घातक साबित होगा।

प्रेस कॉन्फ्रेंस में उनके साथ बिहार चुनाव प्रभारी और राज्यसभा सांसद रणदीप सुरजेवाला भी मौजूद रहे।

“बढ़ा पोलिंग प्रतिशत सत्ता परिवर्तन का संकेत” — राजीव शुक्ला

राजीव शुक्ला ने कहा:

“इस बार मतदान प्रतिशत बढ़ा है, जो एक बड़ा संकेत है। इतिहास बताता है कि जब भी वोटिंग बढ़ी है, सत्ता बदली है। इस बार भी बढ़ा मतदान एनडीए के लिए घातक साबित होगा।”

उन्होंने दावा किया कि पहले चरण का जनमत यह दिखा रहा है कि जनता बदलाव चाहती है और यह ट्रेंड महागठबंधन के पक्ष में जा रहा है।

मुख्यमंत्री के सवाल पर नीतीश के साथ ‘धोखे’ की बात

राजीव शुक्ला ने गृह मंत्री अमित शाह पर निशाना साधते हुए कहा:

“जब गृहमंत्री से पूछा गया कि मुख्यमंत्री कौन होगा, तो उन्होंने जवाब देने से बचा लिया। यह साफ संकेत है कि कहीं न कहीं नीतीश कुमार के साथ धोखा हो रहा है। बीजेपी का इतिहास रहा है— कहते कुछ हैं और करते कुछ और।”

उन्होंने आरोप लगाया कि एनडीए में मुख्यमंत्री पद को लेकर अस्पष्टता और आंतरिक खींचतान बढ़ रही है।

“बिहार में अखंड जंगलराज” — एनडीए पर तीखा हमला

कांग्रेस नेता ने एनडीए सरकार पर हमला करते हुए कहा:

“ये लोग लालू राज को जंगलराज कहते हैं, लेकिन आज बिहार में अखंड जंगलराज बना हुआ है। जनता इससे परेशान है और उसने मन बना लिया है।”

शुक्ला ने कहा कि बढ़ा मतदान प्रतिशत भी इसी बात का संकेत है कि जनता सरकार बदलने की दिशा में वोट कर रही है

14 नवंबर को होगा सब साफ

राजीव शुक्ला और रणदीप सुरजेवाला दोनों नेताओं ने कहा कि पहले चरण के मतदान का रुझान महागठबंधन के लिए सकारात्मक है और 14 नवंबर की मतगणना में यह स्पष्ट हो जाएगा कि बिहार की जनता ने क्या फैसला दिया है।

WhatsApp Channel VOB का चैनल JOIN करें
  • Related Posts

    भागलपुर में दहेज प्रताड़ना का दर्दनाक मामला, इलाज के दौरान नवविवाहिता सीता कुमारी की मौत

    Continue reading
    मुर्शिदाबाद विवाद पर अश्विनी चौबे का बयान, कहा—“बाबर के नाम पर मस्जिद शिलान्यास सनातन संस्कृति पर हमला”, बंगाल में राष्ट्रपति शासन की उठाई मांग

    Continue reading