भागलपुर। हवाई अड्डा मैदान में आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ऐतिहासिक और विराट जनसभा के दौरान एक विशेष पल सबके ध्यान का केंद्र बन गया। मंच पर प्रधानमंत्री मोदी ने पूर्व केंद्रीय मंत्री और भाजपा के वरिष्ठ नेता अश्विनी कुमार चौबे को अपने पास बुलाकर उनसे कई महत्वपूर्ण मुद्दों पर आत्मीय बातचीत की।
सभा के दौरान प्रधानमंत्री ने सार्वजनिक रूप से चौबे को अपने समीप बैठने का स्थान दिया और उनकी पीठ थपथपाकर स्नेह एवं सम्मान का भाव भी प्रकट किया। यह दृश्य मंच पर मौजूद नेताओं के बीच एक अलग ही माहौल बना गया और कार्यकर्ताओं में उत्साह की लहर दौड़ गई।
बताया जा रहा है कि प्रधानमंत्री और चौबे के बीच राज्य से जुड़े कुछ अहम विषयों पर भी चर्चा हुई। राजनीतिक विश्लेषक इसे भाजपा के वरिष्ठ नेतृत्व और क्षेत्रीय प्रतिनिधियों के आपसी तालमेल का मजबूत संकेत मान रहे हैं।
भागलपुर में हुई यह सभा जनसैलाब के मामले में भी रिकॉर्ड तोड़ रही और प्रधानमंत्री के विशेष स्नेह ने स्थानीय समर्थकों का उत्साह और बढ़ा दिया।


