पूर्णिया। बिहार विधानसभा चुनाव के बीच लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने गुरुवार को पूर्णिया में चुनावी जनसभा को संबोधित किया। इस दौरान उनके साथ पूर्णिया के सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव मौजूद रहे, जिन्होंने मंच पर राहुल गांधी का जोरदार स्वागत किया।
राहुल गांधी ने कहा कि उन्होंने 5 नवंबर को दिल्ली में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर हरियाणा में वोट चोरी के सबूत देश के सामने रखे हैं। उनके मुताबिक, यह ऐसा मामला है जिसका जवाब न बीजेपी दे पा रही है और न ही चुनाव आयोग।
“हरियाणा में चुनाव चोरी हुआ है” – राहुल गांधी
राहुल गांधी ने आरोप लगाया कि हरियाणा में गंभीर स्तर पर चुनावी धांधली हुई है।
उन्होंने दावा किया:
- वोटर लिस्ट में एक महिला की तस्वीर 200 बार से अधिक दिखाई देती है।
- यूपी के बीजेपी नेता हरियाणा में जाकर फर्जी वोटिंग करते हैं।
- ब्राजील की एक महिला के नाम पर हरियाणा में 22 वोट डाले गए।
- हरियाणा ही नहीं, मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र और छत्तीसगढ़ में भी चुनाव चोरी किया गया है।
राहुल ने आरोप लगाया कि बीजेपी अब बिहार का चुनाव भी चोरी करने की कोशिश कर रही है।
“बीजेपी हर जगह वोट चोरी कर चुनाव जीत रही है”
राहुल गांधी ने कहा कि उन्होंने पूरी दुनिया को दिखाया है कि कैसे बीजेपी और चुनाव आयोग मिलकर हरियाणा का चुनाव “चोरी” कर रहे हैं।
उन्होंने यह भी दावा किया कि बिहार का पिछला चुनाव भी चोरी किया गया था।
राहुल के अनुसार, बिहार में लाखों वोटरों के नाम लिस्ट से हटाए गए, जिनमें ज्यादातर महागठबंधन के समर्थक थे।
“पोलिंग बूथ पर सतर्क रहें, Gen Z संविधान की रक्षा करे”
राहुल गांधी ने युवाओं—खासतौर पर Gen Z—से अपील की कि वे पोलिंग बूथ पर पूरी सतर्कता बरतें।
उन्होंने कहा:
- बीजेपी चुनाव चोरी करने की कोशिश करेगी
- युवाओं को लोकतंत्र और संविधान की रक्षा करनी है
- बिहार में वोट चोरी किसी भी कीमत पर नहीं होने देनी है
सभा के दौरान राहुल गांधी ने महागठबंधन प्रत्याशी मोहम्मद इरफान आलम को मंच पर बुलाकर गले लगाया और उनके जीतने की अपील की।


