लखीसराय में डिप्टी सीएम विजय सिन्हा के काफिले पर हमला, चप्पल-गोबर फेंकने का आरोप, चुनाव आयोग ने मांगी रिपोर्ट

बिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण की वोटिंग के बीच लखीसराय से बीजेपी प्रत्याशी और राज्य के उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा के काफिले पर हमला करने की खबर है। आरोप है कि राजद (RJD) समर्थकों ने उनके काफिले को घेर लिया और चप्पल, कीचड़ और गोबर फेंका। यह घटना रामगढ़ चौक थाना क्षेत्र के खुड़ियारी गांव के बूथ संख्या 404 और 405 के पास की बताई जा रही है।

“राजद के गुंडों ने किया हमला” — विजय सिन्हा

विजय सिन्हा ने आरोप लगाया कि

“मेरी गाड़ी पर पत्थर, गोबर और चप्पल फेंके गए। मेरे पोलिंग एजेंट को भगा दिया गया और वोट नहीं देने दिया गया। यह राजद की गुंडागर्दी है। ऐसे प्रशासन पर धिक्कार है।”

उन्होंने आगे कहा कि

“हमारे दलित वोटरों और माताओं-बहनों को बूथ तक नहीं जाने दिया जा रहा है। यह शांतिपूर्ण मतदान नहीं कहा जा सकता। यहां का SP कायर है। अगर कार्रवाई नहीं हुई तो मैं गांव में धरना दूंगा और चुनाव आयोग से शिकायत करूंगा।”

चुनाव आयोग का एक्शन — DGP को निर्देश

विवाद बढ़ने के बाद चुनाव आयोग ने इस घटना का संज्ञान लिया है। आयोग ने कहा है कि

“लखीसराय की घटना पर DGP को तत्काल कार्रवाई करने और रिपोर्ट सौंपने के निर्देश दिए गए हैं।”

इसके बाद राज्य के DGP ने स्पष्ट किया कि स्थानीय प्रशासन को सख्त कार्रवाई के आदेश दे दिए गए हैं और दोषियों की पहचान की जा रही है।

घटना के समय सिन्हा क्या कर रहे थे

जानकारी के मुताबिक, विजय सिन्हा अपने क्षेत्र के कुछ मतदान केंद्रों का जायजा लेने और मतदाताओं से बातचीत करने पहुंचे थे। इसी दौरान कुछ लोगों ने उनके काफिले को घेर लिया और “मुर्दाबाद” के नारे लगाने लगे। विवाद बढ़ने पर स्थिति तनावपूर्ण हो गई।

राजनीतिक माहौल में बढ़ा तनाव

पहले चरण की वोटिंग के दौरान इस घटना ने राजनीतिक तापमान बढ़ा दिया है। बीजेपी ने इसे “लोकतंत्र पर हमला” बताया है, जबकि विपक्षी दलों ने इसे “राजनीतिक नाटक” करार दिया है।

चुनाव आयोग और प्रशासन ने फिलहाल सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी है और इलाके में अतिरिक्त बल तैनात किया गया है ताकि मतदान शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हो सके।


 

WhatsApp Channel VOB का चैनल JOIN करें
  • Related Posts

    बांका: जमीन विवाद में बेटे–बहू की दरिंदगी, 55 वर्षीय बुजुर्ग की बेरहमी से पिटाई — दोनों हाथ-पैर टूटे, हालत गंभीर
    • Luv KushLuv Kush
    • दिसम्बर 5, 2025

    Continue reading
    भागलपुर: रहस्यमय परिस्थितियों में महिला लापता, परिजन प्रशासन से लगा रहे गुहार
    • Luv KushLuv Kush
    • दिसम्बर 5, 2025

    Continue reading