कल भागलपुर आएंगे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, हवाई अड्डा मैदान में करेंगे चुनावी जनसभा को संबोधित

सीएम नीतीश कुमार समेत कई वरिष्ठ नेता होंगे मंच पर मौजूद, सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद

भागलपुर | बिहार चुनाव 2025

बिहार विधानसभा चुनाव के मद्देनज़र प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बुधवार को भागलपुर पहुंचेंगे। प्रधानमंत्री कल सुबह 11 बजे भागलपुर के हवाई अड्डा मैदान में विशाल चुनावी जनसभा को संबोधित करेंगे। इस दौरान उनके साथ मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, कई वरिष्ठ मंत्री और एनडीए के शीर्ष नेता मौजूद रहेंगे।


तैयारियां पूरी, प्रशासन हाई अलर्ट पर

प्रधानमंत्री की सभा को लेकर जिला प्रशासन ने व्यापक इंतज़ाम किए हैं।

सुरक्षा के तहत:

  • शहर के प्रमुख मार्गों पर पुलिस बल की तैनाती
  • भीड़ प्रबंधन के लिए विशेष टीम
  • ट्रैफिक व्यवस्था चाक-चौबंद
  • वीआईपी सुरक्षा प्रोटोकॉल लागू

प्रशासन ने सभा स्थल और आसपास के इलाकों में सुरक्षा बढ़ा दी है।


एनडीए उम्मीदवार होंगे शामिल

भाजपा जिलाध्यक्ष संतोष साह ने बताया—

“प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जनसभा में भागलपुर, बांका और नवगछिया के एनडीए प्रत्याशी शामिल होंगे।
इस सभा से एनडीए उम्मीदवारों को मजबूती मिलेगी और जनता में उत्साह का माहौल बनेगा।”

जिलाध्यक्ष ने कार्यकर्ताओं से कार्यक्रम की सफलता के लिए अधिक से अधिक संख्या में लोगों को पहुंचाने की अपील की।


जनता में उत्साह

पीएम मोदी की सभा को लेकर भागलपुर और आसपास के क्षेत्रों में उत्साह दिखाई दे रहा है। भाजपा और एनडीए कार्यकर्ता जनसभा को ऐतिहासिक बनाने में जुटे हुए हैं।


 

WhatsApp Channel VOB का चैनल JOIN करें
  • Related Posts

    बांका: जमीन विवाद में बेटे–बहू की दरिंदगी, 55 वर्षीय बुजुर्ग की बेरहमी से पिटाई — दोनों हाथ-पैर टूटे, हालत गंभीर
    • Luv KushLuv Kush
    • दिसम्बर 5, 2025

    Continue reading
    भागलपुर: रहस्यमय परिस्थितियों में महिला लापता, परिजन प्रशासन से लगा रहे गुहार
    • Luv KushLuv Kush
    • दिसम्बर 5, 2025

    Continue reading