अखिलेश का बड़ा बयान: “बिहार बदला तो यूपी भी बदलेगा — बुलडोजर छीन लेंगे”

दावथ (रोहतास) — समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने रोहतास के दिनारा स्थित दावथ में राजद प्रत्याशी राजेश यादव के समर्थन में आयोजित चुनावी सभा में केंद्र और भाजपा पर हमलावर रुख अपनाते हुए कहा कि यदि बिहार में इस बार सरकार बदली गई तो उसकी लहर उत्तर प्रदेश तक भी पहुंचेगी। उन्होंने बिना किसी का नाम लिए उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री पर तंज कसते हुए कहा कि “लखनऊ वाले को हम अच्छी तरह जानते हैं” और जब यूपी में बदलाव आएगा तो “उनका बुलडोजर भी छीन लिया जाएगा — क्योंकि बुलडोजर में दिमाग नहीं होता।”

सभा के मुख्य बिंदु:

  • अखिलेश ने कहा कि यह चुनाव बेरोजगारी और भाजपा के ख़िलाफ़ संघर्ष है। उनका मत है कि बिहार से गरीबी हटाने और भाजपा को हराने का समय आ गया है।
  • उन्होंने युवाओं से अपील की कि वे तेजस्वी यादव को मुख्यमंत्री बनवाने में सक्रिय भूमिका निभाएँ, क्योंकि युवा ही सोशल मीडिया और नई पहुंच के उपकरणों से बेहतर तरीके से जुड़ते हैं।
  • मंच पर नोखा की राजद प्रत्याशी और पूर्व मंत्री अनिता देवी भी मौजूद रहीं।

अखिलेश ने कहा, “हमारे युवा सोशल मीडिया और रील बनाने में माहिर हैं — उन्हें आगे आकर तेजस्वी को मुख्यमंत्री बनाना चाहिए।” उनके भाषण में स्थानीय और राष्ट्रीय स्तर दोनों पर गठबंधन और विरोधियों के खिलाफ निर्णायक मोर्चा ले जाने का संदेश साफ़ था।

राजनीतिक विश्लेषण: अखिलेश के बयान का उद्देश्य न केवल बिहार में महागठबंधन के समर्थन को मजबूत करना है, बल्कि उत्तर-पश्चिमियों में राजनीतिक समरूपता बनाकर विपक्षी लहर को व्यापक स्तर पर पनपने देना भी माना जा रहा है।


  • Related Posts

    नीतीश कुमार ने दी बसंत पंचमी और सरस्वती पूजा की शुभकामनाएं, बोले—बिहार में फैलेगा ज्ञान का प्रकाश

    Share Add as a preferred…

    Continue reading