दरभंगा में सीएम योगी ने किया रोड शो, समस्तीपुर में जनसभा में विपक्ष पर साधा निशाना

दरभंगा/समस्तीपुर: बिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण के प्रचार के अंतिम दिन उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने दरभंगा और समस्तीपुर में जोरदार दनक दिखाया। उन्होंने दरभंगा में भव्य रोड शो किया और इसके बाद समस्तीपुर के मोईउद्दीन नगर में चुनावी सभा को संबोधित कर NDA के पक्ष में मतदान की अपील की।

दरभंगा में योगी का रोड शो, उमड़ा जनसैलाब

प्रचार अभियान की शुरुआत सीएम योगी आदित्यनाथ ने दरभंगा से की।

रोड शो के दौरान:

लोगों ने फूल बरसाकर स्वागत किया

“घर-घर मोदी” के नारे गूंजे

बड़ी संख्या में समर्थक शामिल हुए

योगी के साथ दरभंगा शहरी के विधायक संजय सरावगी और बीजेपी सांसद गोपालजी ठाकुर भी मौजूद रहे।

दरभंगा प्रमंडल की 20 सीटों पर 6 नवंबर को मतदान होना है। पिछली बार यहां से NDA ने 14 और महागठबंधन ने 6 सीटें जीती थीं।

समस्तीपुर में विपक्ष पर हमला, NDA की जीत का दावा

रोड शो के बाद सीएम योगी समस्तीपुर के मोईउद्दीन नगर पहुंचे, जहां उन्होंने जनसभा को संबोधित किया।

उन्होंने कहा:

“इस बार भी बिहार की जनता हर वोट से NDA की जीत निश्चित करने जा रही है।”

सुशासन और विकास का हवाला

योगी ने नीतीश सरकार की सराहना करते हुए कहा कि बिहार में:

शिक्षा

स्वास्थ्य

सड़क

अर्थव्यवस्था

रोजगार

जैसे क्षेत्रों में तेजी से काम हो रहा है और यह यात्रा आगे भी जारी रहेगी।

“एकजुट रहें—बंटेंगे तो कटेंगे”

योगी ने जनता को आगाह करते हुए कहा:

“अपनी एकता बनाए रखें। बंटेंगे तो कटेंगे। साथ रहेंगे तो सुरक्षित रहेंगे।”

विपक्ष पर तीखा वार

उन्होंने कहा कि पिछली सरकारों का काम केवल:

जनता को ठगना

नौकरी के नाम पर जमीन लेना

घोटाले करना

था।

“जनता का विकास और भलाई उनके लिए मुद्दा नहीं है।”

“बुलडोजर से ही शांति”

योगी ने अपनी बुलडोजर नीति का उल्लेख करते हुए कहा:

“यूपी में अपराधियों के खिलाफ कार्रवाई से शांति है। उनकी संपत्ति ज़ब्त की जा रही है। बिहार में भी यह जरूरी है, और यह तभी संभव है जब NDA की सरकार बने।”

उन्होंने जनता से NDA के पक्ष में मतदान का संकल्प दिलाकर सभा समाप्त की।

WhatsApp Channel VOB का चैनल JOIN करें
  • Related Posts

    वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड्स ने दी नीतीश कुमार को बधाई, 10वीं बार बिहार के मुख्यमंत्री बनने पर रचा इतिहास

    Share पटना। बिहार के मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार को 10वीं बार शपथ लेने पर वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड्स, लंदन ने औपचारिक पत्र जारी कर हार्दिक बधाई दी है। संस्था ने…

    टीबी-मुक्त भारत की दिशा में बड़ा कदम: केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जे.पी. नड्डा ने बिहार के सांसदों के साथ की उच्चस्तरीय बैठक, जन-आंदोलन की अपील

    Share भारत को टीबी-मुक्त बनाने के राष्ट्रीय लक्ष्य को गति देने के उद्देश्य से केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री श्री जगत प्रकाश नड्डा ने आज संसद भवन ऐनेक्सी में बिहार के सांसदों…