बिहार चुनाव: अमित शाह का लालू-तेजस्वी पर हमला, बोले — “EVM का बटन इतना जोर से दबाना कि गूंज इटली तक जाए”

चकिया (पूर्वी चंपारण):बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने शनिवार को पूर्वी चंपारण के पिपरा विधानसभा क्षेत्र के चकिया में एक विशाल जनसभा को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने लालू यादव, तेजस्वी यादव और राहुल गांधी पर तीखे वार किए और कहा कि बिहार की जनता अब कभी “जंगल राज” की ओर नहीं लौटेगी।

अमित शाह ने कहा,

“लालू-राबड़ी के शासन में बिहार में अराजकता, भ्रष्टाचार और अपराध का बोलबाला था। लेकिन अब बिहार की जनता विकास, सुशासन और सुरक्षा चाहती है, न कि लाठीराज।”


“EVM का बटन दबाना इतना जोर से कि गूंज इटली में सुनाई दे”

जनसभा में उमड़ी भीड़ को संबोधित करते हुए अमित शाह ने मतदाताओं से अपील की कि वे 6 नवंबर और 11 नवंबर को मतदान के दिन ईवीएम का बटन इतनी ताकत से दबाएं कि उसकी गूंज इटली तक पहुंचे — यह इशारा कांग्रेस की पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी की ओर था।


“ना पटना में मुख्यमंत्री का पद खाली है, ना दिल्ली में प्रधानमंत्री का”

गृह मंत्री ने विपक्षी नेताओं पर कटाक्ष करते हुए कहा,

“एक व्यक्ति अपने बेटे को मुख्यमंत्री बनाना चाहता है और दूसरा अपने बेटे को प्रधानमंत्री बनाना चाहता है। लेकिन ना तो पटना में मुख्यमंत्री की कुर्सी खाली है, ना दिल्ली में प्रधानमंत्री की।”

उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार के नेतृत्व में एनडीए की सरकार ने बिहार में विकास, सड़कें, बिजली और शिक्षा को गति दी है, जिसे जनता एक बार फिर जनादेश देने जा रही है।


जीविका दीदी को लेकर विपक्ष पर आरोप

अमित शाह ने कहा कि लालू परिवार जीविका दीदी के बीच भ्रम फैलाने की कोशिश कर रहा है, जबकि सच्चाई यह है कि केंद्र और राज्य सरकार मिलकर हर जीविका दीदी को दो लाख रुपये की सहायता राशि देने का काम कर रही है।
उन्होंने कहा,

“जीविका दीदियों को न डरना है, न पैसे लौटाने हैं। मोदी सरकार आपके साथ है।”


एनडीए की जीत का भरोसा

सभा के अंत में अमित शाह ने विश्वास जताया कि बिहार की जनता इस बार भी एनडीए को प्रचंड बहुमत से जिताएगी और लालू-तेजस्वी के “जंगल राज” को हमेशा के लिए इतिहास बना देगी।


Related Posts

नीतीश कुमार ने दी बसंत पंचमी और सरस्वती पूजा की शुभकामनाएं, बोले—बिहार में फैलेगा ज्ञान का प्रकाश

Share Add as a preferred…

Continue reading
सीवान में समृद्धि यात्रा के जन संवाद में बोले नीतीश, “डेयरी से बढ़ेगी आमदनी, मखाना से आएगी श्वेत क्रांति”

Share Add as a preferred…

Continue reading