समस्तीपुर (बिहार): उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मंगलवार को बिहार विधानसभा चुनाव के दौरान समस्तीपुर के मोहिउद्दीन नगर में आयोजित एक चुनावी सभा को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने बड़ा एलान करते हुए कहा कि अगर एनडीए की सरकार दोबारा बिहार में बनती है, तो मोहिउद्दीन नगर का नाम बदलकर “मोहन नगर” रखा जाएगा।
योगी आदित्यनाथ ने कहा कि जिस तरह उत्तर प्रदेश में इलाहाबाद का नाम बदलकर प्रयागराज और फैजाबाद का नाम बदलकर अयोध्या किया गया, उसी तरह मोहिउद्दीन नगर का नाम भी बदला जाएगा। उन्होंने कहा, “बिहार में भी अब धार्मिक और सांस्कृतिक पहचान को फिर से स्थापित करने का समय आ गया है।”
बिहार के माफियाओं पर सख्त कार्रवाई का वादा
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अपनी सभा में कहा कि बिहार के माफियाओं को भी वही सबक सिखाया जाएगा, जैसा उत्तर प्रदेश में सिखाया गया। उन्होंने कहा,
“यूपी में माफियाओं को हमने सोंटा है, अब बिहार में भी जो अपराध करेगा, उसकी संपत्ति जब्त कर गरीबों में बांटी जाएगी।”
राम मंदिर और जानकी मंदिर का जिक्र
योगी ने कहा कि राजद और कांग्रेस ने अयोध्या में राम मंदिर निर्माण में अड़चनें डाली थीं, लेकिन अब वहां भव्य मंदिर बनकर तैयार हो चुका है।
उन्होंने कहा, “अब बिहार में माता जानकी का मंदिर भी बन रहा है। भगवान राम और माता सीता की धरती पर अब धार्मिक और सांस्कृतिक पुनर्जागरण का समय है।”
भाजपा प्रत्याशी के समर्थन में जनसभा
योगी आदित्यनाथ मोहिउद्दीन नगर विधानसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी राजेश कुमार सिंह के समर्थन में मोहिउद्दीन नगर हाई स्कूल मैदान में जनसभा को संबोधित कर रहे थे।
उन्होंने अपने 20 मिनट के भाषण में करीब 20 बार भगवान श्रीराम और जय हनुमान के नारे लगाए, जिससे भीड़ में उत्साह दिखाई दिया।
राजद और कांग्रेस पर साधा निशाना
योगी ने राजद और कांग्रेस पर हमला बोलते हुए कहा कि “जो लोग कभी जंगल राज चलाते थे, अब वही लोग सुशासन की बात करते हैं। लेकिन जनता उन्हें दोबारा मौका नहीं देगी।”
उन्होंने अखिलेश यादव पर भी निशाना साधते हुए कहा कि “जो पहले अपराधियों को गले लगाते थे, आज वही अपराध के खिलाफ भाषण दे रहे हैं।”



