सकरा में कांग्रेस का शक्ति प्रदर्शन: रणदीप सिंह सुरजेवाला का रोड शो, बोले—बिहार में बदलाव की बयार, महागठबंधन बनाएगा सरकार

मुजफ्फरपुर/सकरा: बिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण से पहले कांग्रेस ने सकरा विधानसभा क्षेत्र में अपनी ताकत दिखाई। कांग्रेस सांसद व राष्ट्रीय महासचिव रणदीप सिंह सुरजेवाला ने पार्टी प्रत्याशी उमेश कुमार राम के समर्थन में भव्य रोड शो किया। इस दौरान उन्होंने जनता से महागठबंधन के पक्ष में मतदान करने की अपील की।

“जनता बदलाव चाहती है”

सुरजेवाला ने कहा कि बिहार की जनता 20 साल से जारी शासन से बदलाव चाहती है।

उन्होंने कहा,

“2005 से 2025 तक की सरकार से आमजन थक चुके हैं। बिहार में बदलाव की हवा चल रही है। इस बार जनता महागठबंधन को मौका देगी।”

नीतीश सरकार पर घोटाले का आरोप 

कांग्रेस नेता ने राज्य सरकार पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा,

“पूर्व केंद्रीय मंत्री आर.के. सिंह ने ही नीतीश सरकार पर 62 हजार करोड़ के बिजली घोटाले का आरोप लगाया है। यह बताता है कि शासन के भीतर कितनी बड़ी गड़बड़ी है।”

एनडीए पर हमला — ‘जंगलराज अभी है’

एनडीए पर हमला करते हुए सुरजेवाला ने कहा,

“प्रधानमंत्री कट्टे की बात कर रहे हैं, जबकि बिहार में वर्तमान सरकार में अपराध 80% बढ़ा है। असली जंगलराज तो अब है।”

175 सीटें जीतने का दावा

उन्होंने भरोसा जताया कि इस बार बिहार में सत्ता परिवर्तन तय है।

“महागठबंधन 175 सीटों के साथ सरकार बनाएगा।”

सकरा में उमेश कुमार राम के लिए अपील

सुरजेवाला ने क्षेत्र के विभिन्न पंचायतों में रोड शो करते हुए जनता से कांग्रेस प्रत्याशी उमेश कुमार राम के समर्थन में वोट मांगे।

उन्होंने कहा कि सकरा की जनता विकास चाहती है और उमेश राम क्षेत्र के विकास का नेतृत्व करने में सक्षम हैं।

  • Related Posts

    समृद्धि यात्रा में मुजफ्फरपुर को 853 करोड़ की सौगात, सीएम नीतीश ने 172 योजनाओं का किया उद्घाटन–शिलान्यास

    Share Add as a preferred…

    Continue reading
    नशे में धुत दूल्हा पहुंचा स्टेज पर, दुल्हन ने शादी से किया इनकार, पूरी बारात बनी बंधक

    Share Add as a preferred…

    Continue reading