मोदी का महिला कार्यकर्ताओं से वर्चुअल संवाद: कहा—एनडीए सरकार ही बहनों-बेटियों के उज्ज्वल भविष्य की गारंटी

नई दिल्ली/पटना: बिहार विधानसभा चुनाव के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को दिल्ली से वर्चुअल माध्यम से बिहार भाजपा महिला कार्यकर्ताओं के साथ संवाद किया। ‘मेरा बूथ सबसे मजबूत—महिला संवाद’ कार्यक्रम में पीएम मोदी ने कहा कि इस चुनाव में बिहार की महिलाएं एनडीए की सबसे बड़ी ताकत बनकर उभरी हैं और राज्य की बहनों-बेटियों ने विकास और सुशासन के पक्ष में मन बना लिया है।

उन्होंने कहा कि इस बार बिहार में एनडीए “बहुत भारी बहुमत” से जीतने जा रहा है और 20 वर्षों का रिकॉर्ड टूट जाएगा।

“महिलाएं ही एनडीए की विजय का आधार”

पीएम मोदी ने कहा,

“बिहार भाजपा की महिला कार्यकर्ताएं ‘मेरा बूथ, सबसे मजबूत’ संकल्प के साथ शानदार काम कर रही हैं। हर रैली में बहनों-बेटियों की रिकॉर्ड उपस्थिति यह संकेत है कि जनता फिर से एनडीए को चुनने का मन बना चुकी है।”

उन्होंने कहा कि नीतीश सरकार की योजनाओं और केंद्र सरकार की नीतियों का सबसे बड़ा लाभ महिलाओं को मिला है।

“एनडीए सरकार ही बहनों-बेटियों के उज्ज्वल भविष्य की गारंटी है।”

‘जंगलराज नहीं लौटने देंगे’

प्रधानमंत्री ने कहा कि जंगलराज के दौर में बिहार में महिलाओं के लिए बाहर निकलना मुश्किल था, लेकिन अब महिलाएं रात में भी अस्पतालों और रेलवे स्टेशनों जैसी जगहों पर निडर होकर काम कर रही हैं।

“बिहार की महिलाएं जंगलराज के सामने दीवार बनकर खड़ी हैं। वे इसे लौटने नहीं देंगी।”

महिला सशक्तिकरण पर जोर

पीएम मोदी ने बताया कि बिहार में महिलाओं के जीवन को आसान बनाने के लिए अनेक कदम उठाए गए हैं—

महिला स्व सहायता समूहों को सशक्तिकरण

मुद्रा योजना से छोटे व्यापार को प्रोत्साहन

डेयरी और पशुपालन योजनाओं से रोजगार

नीतीश सरकार द्वारा तय यूनिट बिजली मुफ्त

कई शहरों में मेट्रो प्रोजेक्ट की तैयारी

उन्होंने कहा कि बिहार की बेटियां अब नौकरी खोजने वाली नहीं, बल्कि नौकरी देने वाली बन रही हैं।

एनडीए बनाम ‘जंगलराज’

पीएम मोदी ने विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा,

“जंगलराज और झूठ बोलने वालों को इस बार जनता जवाब देगी। बिहार को पीछे ले जाने वालों की जमानत जब्त होनी चाहिए।”

उन्होंने महिलाओं से अपील की कि वे बूथ स्तर पर मजबूती से काम कर बिहार में फिर से सुशासन और विकास की सरकार सुनिश्चित करें।

  • Related Posts

    विवाहिता रहस्यमय तरीके से लापता, ससुराल और मायके दोनों पक्ष परेशान, पुलिस पर उदासीनता का आरोप

    Share Add as a preferred…

    Continue reading