जीतन राम मांझी की बहू की प्रचार गाड़ी से शराब की खेप बरामद, गया में हड़कंप; 17 कार्टून अंग्रेजी शराब जब्त

गया: बिहार विधानसभा चुनाव अभियान के बीच गया से बड़ी खबर सामने आई है। इमामगंज से हम (Hindustani Awam Morcha) प्रत्याशी और पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी की बहू दीपा मांझी के प्रचार वाहन से भारी मात्रा में अंग्रेजी शराब बरामद की गई है। मंगलवार सुबह गुरारू थाना क्षेत्र में हुई इस कार्रवाई में पुलिस ने 17 कार्टून शराब जप्त किए हैं।

दुर्घटना के बाद खुला शराब का राज

जानकारी के मुताबिक सुबह करीब 8 बजे रौना रेलवे गुमटी के पास दीपा मांझी के प्रचार में लगी एक पिकअप गाड़ी की हल्की टक्कर एक बाइक से हो गई। टक्कर मामूली थी, लेकिन इसके बाद कहासुनी शुरू हो गई और मौके पर भीड़ जमा हो गई।

भीड़ के बीच वाहन की जांच की गई, तो उसमें प्लास्टिक से ढकी शराब की पेटियां मिलीं। गाड़ी पर हम प्रत्याशी दीपा मांझी के पोस्टर-बैनर लगाए गए थे, जिससे मामला और गंभीर हो गया।

वाहन चालक फरार, पुलिस ने गाड़ी जब्त की

घटना की जानकारी मिलते ही गुरारू थाना प्रभारी अखिलेश कुमार टीम के साथ पहुंचे। पुलिस ने ग्राउंड पर ही शराब की बरामदगी की पुष्टि की। जांच में कुल 17 पेटी अंग्रेजी शराब पाई गई। उसी समय गाड़ी का चालक मौके से फरार हो गया।

वाहन को थाने लाया गया है और पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। अधिकारियों ने कहा कि जांच पूरी होने के बाद कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

चुनाव के दौरान शराब बरामदगी ने बढ़ाई सियासी सरगर्मी

चुनाव प्रचार के बीच प्रत्याशी के प्रचार वाहन से शराब मिलने का यह मामला चुनावी सियासत में हलचल पैदा कर रहा है। बिहार में चुनाव के दौरान शराब पकड़ना आम खबर है, लेकिन किसी प्रत्याशी से जुड़े वाहन से बरामदगी ने इस घटना को खास बना दिया है।

  • Related Posts

    समृद्धि यात्रा में मुजफ्फरपुर को 853 करोड़ की सौगात, सीएम नीतीश ने 172 योजनाओं का किया उद्घाटन–शिलान्यास

    Share Add as a preferred…

    Continue reading
    नशे में धुत दूल्हा पहुंचा स्टेज पर, दुल्हन ने शादी से किया इनकार, पूरी बारात बनी बंधक

    Share Add as a preferred…

    Continue reading