पटना/महुआ: बिहार चुनाव के माहौल के बीच महुआ विधानसभा क्षेत्र में सियासत गर्म हो गई है। प्रचार के दौरान RJD सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे और महुआ से उम्मीदवार तेज प्रताप यादव ने बड़ा बयान दे दिया। उन्होंने कहा कि चुनाव के बाद तेजस्वी यादव को “झुनझुना थमा देंगे।” तेज प्रताप ने कहा कि तेजस्वी अभी बच्चे हैं और राजनीति में अनुभव की कमी है।
तेज प्रताप ने कहा,
“चुनाव के बाद तेजस्वी यादव को झुनझुना थमा देंगे… अभी बच्चे हैं मेरे भाई। लोगों ने मुझे चुना है, महुआ में मैं जनता के बीच रहता हूँ, उनकी समस्या समझता हूँ। हम जीतकर ही दिखाएंगे।”
महुआ से जीत का दावा
तेज प्रताप यादव ने महुआ से अपनी जीत का दावा करते हुए कहा कि जनता उनके साथ है और इस बार भी उन्हें अपार समर्थन मिल रहा है। उन्होंने कहा कि महुआ की जनता ने उन्हें हमेशा आशीर्वाद दिया है और यह चुनाव भी वे मजबूती से जीतेंगे।
‘जनता की भलाई सबसे पहले’
तेज प्रताप ने समाज में अपनी भूमिका को केवल राजनीतिक व्यक्तित्व तक सीमित न रखते हुए कहा कि वे जनता की समस्याएं सुनते हैं और उनके समाधान के लिए प्रतिबद्ध हैं।
उन्होंने कहा,
“चुनाव प्रचार करना ही सबकुछ नहीं है, जनता के बीच रहकर उनकी तकलीफें समझनी होती हैं। विकास कार्य और जनता की सेवा मेरी प्राथमिकता है।”
राजनीतिक संदेश और सियासी गर्मी
तेज प्रताप के इस बयान ने एक बार फिर यादव परिवार के भीतर नेतृत्व और राजनीतिक दावेदारी की चर्चा को हवा दे दी है। हालांकि उन्होंने सीधे तौर पर किसी को निशाने पर नहीं लिया, लेकिन उनका यह बयान राजनीतिक संकेत साफ करता है कि वे अपने क्षेत्रीय और राजनीतिक अधिकारों को लेकर आक्रामक हैं।
बयान के बाद बिहार की राजनीति में तापमान बढ़ गया है और महुआ व आस-पास के क्षेत्रों में मुकाबला और भी दिलचस्प होने की उम्मीद है।


