PMCH में नए चर्म रोग और मेडिसिन वार्ड का उद्घाटन, मरीजों को मिलेंगी अत्याधुनिक सुविधाएं

पटना: बिहार की राजधानी पटना मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल (PMCH) में स्वास्थ्य सेवा को और मजबूत करते हुए नया चर्म रोग इनडोर वार्ड शुरू किया गया है। 37 बेड वाले इस आधुनिक वार्ड में पहले ही दिन 16 से अधिक मरीज भर्ती किए गए। उद्घाटन मौके पर पीएमसीएच के अधीक्षक डॉ. आई.एस. ठाकुर और चर्म रोग विभागाध्यक्ष डॉ. अनुपमा सिंह मौजूद रहीं। अधिकारियों ने वार्ड का निरीक्षण किया और मरीजों को बेहतर चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराने का आश्वासन दिया।

चर्म रोग वार्ड में क्या है खास?

नए वार्ड में त्वचा संबंधी गंभीर बीमारियों जैसे—

स्किन इन्फेक्शन

दवाओं के रिएक्शन

एलर्जी

जलने से संबंधित समस्याओं

का उपचार नवीनतम चिकित्सा सुविधाओं और बेहतर मॉनिटरिंग के साथ किया जाएगा। यह वार्ड अब टी-1 टावर में स्थानांतरित कर दिया गया है, जो पहले दरभंगा हाउस के मुख्य गेट के पास स्थित था।

अधीक्षक डॉ. ठाकुर ने बताया कि नई सुविधा मरीजों को अधिक सुरक्षित और स्वच्छ वातावरण प्रदान करेगी। पुराने वार्ड में डॉक्टर तक पहुँचने में देरी की समस्या थी, लेकिन नए सिस्टम में चिकित्सकीय टीम तुरंत प्रतिक्रिया दे सकेगी।

270 बेड का आधुनिक मेडिसिन वार्ड भी शुरू

इसी सप्ताह पीएमसीएच में 270 बेड की क्षमता वाला बड़ा मेडिसिन वार्ड भी शुरू किया गया है। यह वार्ड टी-1 भवन के दूसरे और चौथे फ्लोर पर स्थित है। इसमें—

एयर कंडीशन रूम

आधुनिक मॉनिटरिंग सिस्टम

हर बेड पर इमरजेंसी अलार्म सिस्टम

की सुविधा उपलब्ध है। अलार्म बजते ही नर्सिंग स्टाफ तुरंत मरीज तक पहुंचता है और जरूरत होने पर डॉक्टरों को तुरंत सूचित किया जाता है।

स्वास्थ्य सेवा में बड़ा सुधार

दोनों नए वार्डों की शुरुआत से गंभीर और जटिल मामलों में मरीजों की जान बचाने में मदद बढ़ेगी। अस्पताल प्रशासन का कहना है कि इन सुविधाओं से PMCH में इलाज की गुणवत्ता में बड़ा सुधार होगा और मरीजों को समय पर बेहतर इलाज मिलेगा।

यह पहल बिहार में सरकारी स्वास्थ्य ढांचे को मजबूत करने की दिशा में अहम कदम है। तकनीकी सुविधाओं, प्रशिक्षित स्टाफ और बेहतर प्रबंधन के साथ मरीजों को सुरक्षित, स्वच्छ और उन्नत चिकित्सा सेवा उपलब्ध कराने का लक्ष्य रखा गया है।

  • Related Posts

    मालदा मंडल द्वारा रेलवन ऐप को लेकर जागरूकता अभियान एवं टिकट जांच अभियान का आयोजन

    Share Add as a preferred…

    Continue reading
    समृद्धि यात्रा में मुजफ्फरपुर को 853 करोड़ की सौगात, सीएम नीतीश ने 172 योजनाओं का किया उद्घाटन–शिलान्यास

    Share Add as a preferred…

    Continue reading