मालदा मंडल में सेवानिवृत्त कर्मियों के सम्मान में समारोह का आयोजन

मालदा | पूर्व रेलवे के मालदा मंडल की ओर से मंदर कॉन्फ्रेंस हॉल, डीआरएम कार्यालय, मालदा में इस माह सेवानिवृत्त हुए कर्मचारियों के सम्मान में एक गरिमामय सेवानिवृत्ति समारोह का आयोजन किया गया।

यह कार्यक्रम मालदा मंडल के मंडल रेल प्रबंधक श्री मनीष कुमार गुप्ता के मार्गदर्शन में तथा वरिष्ठ मंडल कार्मिक अधिकारी श्री इंद्रजीत के पर्यवेक्षण में कार्मिक विभाग द्वारा आयोजित किया गया।

विभिन्न विभागों — कार्मिक, यांत्रिक, अभियंत्रण, परिचालन, सुरक्षा आदि — के कुल 18 कर्मचारियों को रेल सेवा में उनके दीर्घ, ईमानदार और समर्पित योगदान के लिए सम्मानित किया गया।

अपर मंडल रेल प्रबंधक श्री शिव कुमार प्रसाद ने सेवानिवृत्त कर्मचारियों को स्मृति-चिह्न एवं सेवा दस्तावेज प्रदान कर उनके निष्ठापूर्ण कार्य और योगदान के प्रति आभार व्यक्त किया।

इस अवसर पर सभी वरिष्ठ शाखा अधिकारी, पर्यवेक्षक एवं कर्मचारीगण उपस्थित रहे। समारोह ने मंडल के भीतर कर्मचारियों के प्रति सम्मान, आदर और कृतज्ञता की परंपरा को पुनः सशक्त किया।

मालदा मंडल द्वारा कर्मचारियों को सम्मानित करने की यह परंपरा निरंतर जारी है, जो संगठन के कर्मचारी कल्याण और मानवीय मूल्यों के प्रति समर्पण को दर्शाती है।


 

WhatsApp Channel VOB का चैनल JOIN करें
  • Related Posts

    बिहार में अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई तेज, अश्विनी चौबे ने सरकार को दी नसीहत—“पहले रैन बसेरा बनाइए, फिर गरीबों को हटाइए, अन्याय बर्दाश्त नहीं”

    Continue reading