पटना | 3 नवंबर 2025 | बिहार विधानसभा चुनाव और 8 सीटों पर हो रहे उपचुनाव के दौरान भारत निर्वाचन आयोग (ECI) ने बड़ी कार्रवाई का ताजा आंकड़ा जारी किया है।
चुनाव प्रक्रिया शुरू होने के बाद से अब तक 100 करोड़ रुपये से अधिक की अवैध राशि और सामग्री जब्त की जा चुकी है। आयोग ने कहा है कि आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन पर सख्त कार्रवाई जारी रहेगी।
03 नवंबर तक 108.19 करोड़ रुपये से अधिक की जब्ती
निर्वाचन आयोग के अनुसार, 3 नवंबर 2025 तक विभिन्न राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में प्रवर्तन एजेंसियों द्वारा 108.19 करोड़ रुपये से अधिक की जब्ती की गई है। इनमें शामिल हैं —
- नकद: ₹9.62 करोड़
- शराब: ₹42.14 करोड़ (लगभग 9.6 लाख लीटर)
- दवाएं: ₹24.61 करोड़
- कीमती धातुएं: ₹5.8 करोड़
- अन्य मुफ्त वस्तुएं: ₹26 करोड़ से अधिक मूल्य की
824 उड़न दस्ते तैनात, 100 मिनट में कार्रवाई का लक्ष्य
आयोग ने बताया कि सी-विजिल (cVIGIL) ऐप पर आने वाली शिकायतों पर 100 मिनट के भीतर कार्रवाई सुनिश्चित करने के लिए बिहार में 824 उड़न दस्ते (Flying Squads) तैनात किए गए हैं।
ये टीमें आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन, नकदी या शराब के अवैध वितरण और अन्य प्रलोभनों की गतिविधियों पर निगरानी रख रही हैं।
प्रवर्तन एजेंसियों को दिए सख्त निर्देश
आयोग ने सभी प्रवर्तन प्राधिकारियों को निर्देश दिया है कि चुनाव अवधि में नकदी, मादक पदार्थ, शराब और अन्य प्रलोभनों की आवाजाही पर कड़ी निगरानी रखी जाए और तुरंत जब्ती की कार्रवाई की जाए।
साथ ही यह भी सुनिश्चित करने को कहा गया है कि जांच और निरीक्षण के दौरान आम नागरिकों को अनावश्यक परेशानी न हो।
शिकायत दर्ज करने की सुविधा: 24 घंटे हेल्पलाइन और ऐप सक्रिय
नागरिक और राजनीतिक दल ECINET पोर्टल या सी-विजिल ऐप के माध्यम से आदर्श आचार संहिता से जुड़े उल्लंघनों की रिपोर्ट कर सकते हैं।
इसके अलावा, कोई भी व्यक्ति या दल कॉल सेंटर नंबर 1950 पर सीधे संबंधित जिला निर्वाचन अधिकारी या क्षेत्रीय निर्वाचन अधिकारी से संपर्क कर सकता है।
यह शिकायत निगरानी प्रणाली 24 घंटे सक्रिय है।


