गिरिराज सिंह का राहुल गांधी पर तंज — “लंगूर की तरह कूदकर गरीबों का दर्द नहीं जाना जा सकता”

बेगूसराय: कांग्रेस नेता राहुल गांधी के मछली पकड़ने वाले वीडियो पर अब सियासत तेज हो गई है। केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने राहुल गांधी पर लोकप्रियता बटोरने का आरोप लगाते हुए जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि राहुल गांधी “फर्जी और दिखावटी नेता” हैं जो सिर्फ कैमरे के लिए ड्रामा कर रहे हैं।


“जिसके पैर फटे वही जाने पीर पराई” — गिरिराज सिंह का दोहा

मीडिया से बात करते हुए गिरिराज सिंह ने कहा कि अगर किसी को गरीबों का दर्द समझना है तो उसे स्थानीय स्तर पर जाकर उनकी तकलीफ महसूस करनी चाहिए।

“जिसके पैर फटे, वही जाने पीर पराई। राहुल गांधी मोजा पहनकर मखाना के खेत में कूद रहे हैं, इससे गरीबों का दर्द नहीं जाना जा सकता।”

उन्होंने राहुल गांधी की हरकतों को “राजनीतिक नौटंकी” बताया और कहा कि यह सब सिर्फ लोकप्रियता पाने का नाटक है।


“लंगूर की तरह कूद रहे हैं” — गिरिराज सिंह का बयान वायरल

केंद्रीय मंत्री ने तंज कसते हुए कहा,

“कटिहार में मखाना के खेत में लंगूर की तरह कूद रहे हैं। पहले से जाल में रखी मछली उठाकर दिखा रहे हैं, जैसे कोई सर्कस हो। ये सब दिखावा है, ऐसा काम जाली आदमी ही कर सकता है।”

उन्होंने आगे कहा कि यह नाटक केवल निषाद समाज को लुभाने की कोशिश है, लेकिन लोग सब देख रहे हैं।

“मुझे खुशी है कि वोट के लिए राहुल गांधी ने बेगूसराय में सर्कस का खेल दिखाया। जाली आदमी पानी में कूदकर पहले से फंसी मछली उठाता है और गरीबों का मज़ाक बनाता है।”


क्या है पूरा मामला

दरअसल, राहुल गांधी शुक्रवार को बेगूसराय पहुंचे थे, जहां उन्होंने मुकेश सहनी के साथ तालाब में छलांग लगाई और मछली पकड़ी। इस दौरान कई मछुआरे और नेता उनके साथ मौजूद थे। राहुल गांधी को तालाब में तैरते और मछली पकड़ते हुए देखा गया।
यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया, जिसके बाद गिरिराज सिंह ने उन पर यह बयान दिया।


 

WhatsApp Channel VOB का चैनल JOIN करें

Related Posts

बिहार में अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई तेज, अश्विनी चौबे ने सरकार को दी नसीहत—“पहले रैन बसेरा बनाइए, फिर गरीबों को हटाइए, अन्याय बर्दाश्त नहीं”

Continue reading