“तेजस्वी का इतना अहंकार अच्छा नहीं” – चिराग पासवान का बयान

पटना: मोकामा हत्याकांड के बाद बिहार की राजनीति एक बार फिर गर्म हो गई है। नेता विपक्ष तेजस्वी यादव के इस बयान कि “एनडीए सरकार अपराधियों को संरक्षण देती है” पर अब केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान ने पलटवार किया है।

चिराग पासवान ने कहा कि अगर एनडीए सरकार अपराधियों को संरक्षण देती, तो शनिवार देर रात हुई सख्त कार्रवाई नहीं होती। उन्होंने कहा,

“जैसा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार कहते हैं—हम न तो किसी को फंसाते हैं और न ही बचाते हैं। यह पूरी तरह न्यायिक प्रक्रिया का हिस्सा है। किसी भी अपराधी को बख्शा नहीं जाएगा; जैसे ही सबूत मिलते हैं, तुरंत कार्रवाई होती है।”


“दोषी होगा, उसे कतई बख्शा नहीं जाएगा” — चिराग पासवान

केंद्रीय मंत्री ने कहा कि मोकामा की घटना बेहद दुखद है और सरकार इसके प्रति संवेदनशील है।

“अगर एक भी हिंसा की घटना होती है, तो वह हमारे लिए चिंता का विषय है। जो भी दोषी होगा, उसे सजा जरूर मिलेगी। जांच चल रही है और जैसे ही षड्यंत्र या साजिश के प्रमाण सामने आएंगे, सख्त कार्रवाई होगी।”


तेजस्वी यादव के बयान पर तीखा हमला

तेजस्वी यादव ने कहा था कि “महागठबंधन की सरकार बनती है तो सभी अपराधी खरमास से पहले जेल में होंगे।” इस पर चिराग पासवान ने पलटवार करते हुए कहा,

“हम लोग इंतजार नहीं कर रहे कि खरमास आए। हमारी सरकार न्याय में विलंब नहीं होने देती। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में किसी को बख्शा नहीं जाएगा।”


“तेजस्वी का इतना अहंकार अच्छा नहीं”

तेजस्वी यादव द्वारा 18 नवंबर को शपथ लेने का दावा करने पर चिराग पासवान ने कहा,

“इतना अहंकार अच्छा नहीं है। पहले यह तय कर लीजिए कि जनता आपके साथ है भी या नहीं। आप जमीन पर हैं कि नहीं—यह जनता तय करेगी।”


“एनडीए इस बार भारी बहुमत से सरकार बनाएगा”

चिराग पासवान ने कहा कि इस बार एनडीए पूरी तरह यूनाइटेड है।

“पिछली बार गठबंधन बंटा हुआ था, फिर भी हमने सरकार बनाई थी। इस बार एकजुट एनडीए पहले से ज्यादा मजबूत है। जनता का विश्वास बढ़ा है और हम भारी बहुमत से सरकार बनाएंगे।”


पीएम मोदी के रोड शो से बढ़ा उत्साह

प्रधानमंत्री मोदी के बिहार दौरे को लेकर चिराग ने कहा,

“जब भी प्रधानमंत्री बिहार आते हैं, जनता में नया उत्साह आता है। उनका रोड शो हमारे गठबंधन के लिए लाभदायक रहा है और लोगों का डबल इंजन सरकार पर भरोसा और मजबूत हुआ है।”


“मोदी-नीतीश की जोड़ी बनाएगी विकसित बिहार”

अंत में चिराग पासवान ने कहा,

“मोदी और नीतीश की जोड़ी बिहार को ‘गोल्डन एरा’ की ओर ले जाएगी। आने वाले पांच साल बिहार के विकास के लिए बेहद महत्वपूर्ण होंगे। जनता नरेंद्र मोदी और नीतीश कुमार के साथ खड़ी है।”


 

WhatsApp Channel VOB का चैनल JOIN करें

Related Posts

बिहार में अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई तेज, अश्विनी चौबे ने सरकार को दी नसीहत—“पहले रैन बसेरा बनाइए, फिर गरीबों को हटाइए, अन्याय बर्दाश्त नहीं”

Continue reading