भागलपुर में पुलिस बनी ग्राहक, ब्राउन शुगर तस्कर को रंगेहाथ पकड़ा — दो गिरफ्तार

भागलपुर | 3 नवंबर 2025:मोजाहिदपुर थाना और डीआईयू की संयुक्त टीम ने रविवार को ब्राउन शुगर तस्कर को ग्राहक बनकर गिरफ्तार कर लिया। कार्रवाई मोजाहिदपुर थाना क्षेत्र के जरलाही गांव में की गई।

पुलिस को सूचना मिली थी कि इलाके में स्मैक की खरीद-बिक्री की जा रही है। इसके बाद पुलिस टीम सादे लिबास में ग्राहक बनकर मौके पर पहुंची। वहां पहुंचते ही तस्करों ने पुलिसकर्मी से सौदेबाजी शुरू कर दी और ब्राउन शुगर की पुड़िया सौंप दी। उसी दौरान पुलिस ने उन्हें रंगेहाथ दबोच लिया।

गिरफ्तार आरोपियों की पहचान जरलाही निवासी रोहित और बंटी के रूप में हुई है। दोनों के खिलाफ मोजाहिदपुर थाना में मादक पदार्थ अधिनियम के तहत केस दर्ज किया गया है और न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।


नशीले पदार्थ तस्करों पर चल रहा पुलिस का अभियान

पुलिस ने बताया कि शहर और ग्रामीण दोनों इलाकों में नशीले पदार्थों की रोकथाम के लिए विशेष अभियान चलाया जा रहा है। जांच और छापेमारी के दौरान कई स्थानों से अवैध शराब की बरामदगी भी की गई है।
पुलिस का कहना है कि ऐसे तत्वों के खिलाफ कार्रवाई लगातार जारी रहेगी।


 

WhatsApp Channel VOB का चैनल JOIN करें
  • Related Posts