राहुल गांधी का केंद्र सरकार पर निशाना: कहा—कुछ उद्योगपतियों के इशारे पर चल रही हैं देश की नीतियां

बेगूसराय / खगड़िया | कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने केंद्र की एनडीए सरकार पर कुछ उद्योगपतियों से मिलीभगत का गंभीर आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि देश की नीतियां अब कुछ चुनिंदा उद्योगपतियों के हित में बनाई जा रही हैं, जबकि आम जनता के अधिकार लगातार छीने जा रहे हैं।

रविवार को राहुल गांधी ने बेगूसराय के परना और खगड़िया के जेएनकेटी मैदान में आयोजित चुनावी सभाओं को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर तंज कसते हुए कहा कि “प्रधानमंत्री युवाओं को रील बनाने का सपना दिखा रहे हैं। रील बनाने से न रोजगार मिलेगा और न ही पेट भरेगा। युवाओं को असली रोजगार चाहिए, न कि खोखले वादे।”


बिहार को ज्ञान, उद्योग और रोजगार का केंद्र बनाने का वादा

राहुल गांधी ने अपने संबोधन में कहा कि महागठबंधन की आने वाली सरकार बिहार को ज्ञान, उद्योग और रोजगार का केंद्र बनाएगी। उन्होंने कहा कि इस सरकार में सभी वर्गों का प्रतिनिधित्व होगा और “बिहार के युवाओं की आवाज गूंजेगी।”


नीतीश कुमार पर भी साधा निशाना

राहुल गांधी ने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर भी तीखा प्रहार किया। उन्होंने कहा कि “नीतीश कुमार अब अपने तीन-चार ब्यूरोक्रेट्स के भरोसे सरकार चला रहे हैं। वे दिल्ली से, मोदी से आदेश लेते हैं और उसी के अनुसार काम करते हैं।”

राहुल ने जनता से अपील की कि वे इस बार “बदलाव और सम्मान की राजनीति” के लिए मतदान करें।


 

WhatsApp Channel VOB का चैनल JOIN करें
  • Related Posts

    बिहार में अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई तेज, अश्विनी चौबे ने सरकार को दी नसीहत—“पहले रैन बसेरा बनाइए, फिर गरीबों को हटाइए, अन्याय बर्दाश्त नहीं”

    Continue reading