दुलारचंद यादव हत्याकांड: अनंत सिंह 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजे गए, अब जेल से लड़ेंगे चुनाव

पटना | मोकामा के चर्चित दुलारचंद यादव हत्याकांड में गिरफ्तार बाहुबली नेता और पूर्व विधायक अनंत सिंह को रविवार को कोर्ट ने 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में बेऊर जेल भेज दिया है। अब वे जेल से ही चुनाव लड़ेंगे।

अनंत सिंह इस बार मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की पार्टी जदयू के सिंबल पर मोकामा विधानसभा से चुनावी मैदान में हैं। वे इससे पहले पांच बार विधायक रह चुके हैं।


कड़ी सुरक्षा में हुई कोर्ट पेशी

कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच रविवार को अनंत सिंह और उनके दो सहयोगियों रंजीत राम और मणिकांत ठाकुर को एमपी-एमएलए कोर्ट पटना में पेश किया गया। अदालत ने सुनवाई के बाद तीनों को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजने का आदेश दिया।


शनिवार की रात हुई थी गिरफ्तारी

शनिवार की देर रात पटना एसएसपी कार्तिकेय शर्मा के नेतृत्व में पुलिस टीम ने अनंत सिंह को उनके बेढ़ना स्थित मार्केट परिसर से गिरफ्तार किया था।
इस कार्रवाई में उनके दो साथी — रंजीत राम और मणिकांत ठाकुर — भी पुलिस के हत्थे चढ़े। तीनों पर जन सुराज समर्थक दुलारचंद यादव की हत्या का मुख्य आरोपी होने का आरोप है।


जांच जारी, सियासी हलचल तेज

अनंत सिंह की गिरफ्तारी के बाद बिहार की राजनीति में हलचल तेज हो गई है। एक ओर जदयू इस पर बचाव की मुद्रा में है, वहीं विपक्ष एनडीए गठबंधन पर हमलावर हो गया है।
पुलिस सूत्रों के अनुसार, मामले में अब तक तीन गिरफ्तारियां हुई हैं, जबकि बाकी आरोपियों की तलाश जारी है।

WhatsApp Channel VOB का चैनल JOIN करें
  • Related Posts

    बिहार में अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई तेज, अश्विनी चौबे ने सरकार को दी नसीहत—“पहले रैन बसेरा बनाइए, फिर गरीबों को हटाइए, अन्याय बर्दाश्त नहीं”

    Continue reading