बिहार चुनाव में ‘सुपर संडे’: पटना में मोदी का रोड शो, बेगूसराय-खगड़िया में राहुल गांधी की रैलियां से सियासी पारा चढ़ा

पटना: बिहार विधानसभा चुनाव के बीच रविवार का दिन पूरी तरह राजनीतिक रैलियों के नाम रहने वाला है। आज का दिन ‘सुपर संडे’ साबित हो रहा है, जब एक तरफ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पटना में भव्य रोड शो करेंगे, वहीं दूसरी ओर कांग्रेस नेता राहुल गांधी बेगूसराय और खगड़िया में जनसभाओं को संबोधित करेंगे। दोनों बड़े नेताओं के एक ही दिन मैदान में उतरने से राज्य की सियासत का पारा चढ़ गया है।


पटना में पीएम मोदी का रोड शो, 1.6 किमी लंबा रूट सुरक्षा घेरे में

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का पटना रोड शो शाम 5 बजे दिनकर गोलंबर से शुरू होकर उद्योग भवन (गांधी मैदान के पास) तक जाएगा। लगभग 1.6 किलोमीटर लंबे इस रूट पर नाला रोड, ठाकुरबाड़ी, बारी पथ और बाकरगंज से होकर यात्रा निकलेगी।
रोड शो के दौरान 30 स्वागत स्टॉल लगाए गए हैं, जहां हजारों की संख्या में पार्टी कार्यकर्ता मौजूद रहेंगे। इस आयोजन की जिम्मेदारी मंत्री नितिन नवीन को सौंपी गई है।

रोड शो के बाद प्रधानमंत्री मोदी शाम 6:45 बजे पटना के एक प्रमुख गुरुद्वारा में मत्था टेकेंगे।
इससे पहले वे सुबह 11 बजे आरा और दोपहर 1 बजे नवादा में जनसभाएं करेंगे।
आगामी दिनों में भी उनका बिहार दौरा जारी रहेगा —

  • 3 नवंबर: सहरसा और कटिहार
  • 4 नवंबर: महिलाओं के साथ विशेष संवाद कार्यक्रम

बीजेपी और जेडीयू इस रोड शो को चुनावी अभियान का “गेम चेंजर” मान रहे हैं।


राहुल गांधी आज दिखाएंगे ताकत, बेगूसराय और खगड़िया में दो रैलियां

विपक्ष की ओर से राहुल गांधी आज बिहार में अपनी सियासी ताकत दिखाने जा रहे हैं।
वे बेगूसराय के सोना चिमनी ग्राउंड में 12:30 बजे और खगड़िया के जेएनकेटी इंटर स्कूल मैदान में 2:15 बजे जनसभाओं को संबोधित करेंगे।
इन रैलियों से कांग्रेस उम्मीदवारों को मजबूती मिलने की उम्मीद है।

राहुल गांधी के साथ वीआईपी प्रमुख मुकेश सहनी भी मंच साझा करेंगे, जिससे महागठबंधन में जोश बढ़ गया है।
यह राहुल गांधी की तीसरी बिहार यात्रा है।

  • 4 नवंबर: गया (वजीरगंज) और औरंगाबाद (कुटुंबा) में सभाएं
  • 3 नवंबर: कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे पटना में सभा करेंगे

दोनों पक्षों में सीधी टक्कर का संकेत

इससे पहले राहुल गांधी ने तेजस्वी यादव के साथ मुजफ्फरपुर और दरभंगा में साझा रैलियां की थीं।
अब बेगूसराय और खगड़िया की सभा को विपक्ष के लिए बड़ा मोमेंटम माना जा रहा है, वहीं एनडीए के लिए पटना रोड शो ताकत का प्रदर्शन होगा।

एक ही दिन प्रधानमंत्री मोदी और राहुल गांधी का अलग-अलग क्षेत्रों में प्रचार होना बिहार चुनाव में सीधी टक्कर का संकेत है।
जनता का मूड भांपने के लिए दोनों गठबंधन अपनी पूरी ताकत झोंक रहे हैं।
आज का “सुपर संडे” यह तय करेगा कि बिहार की सियासत का रुख किस ओर झुकेगा।


 

WhatsApp Channel VOB का चैनल JOIN करें

Related Posts

इंडिगो संकट पर सरकार की सख़्ती: एयरलाइंस के किराए पर फेयर कैप लागू, यात्रियों को बड़ी राहत

Continue reading
बिहार के नवनिर्वाचित विधायकों को मिले आधुनिक सरकारी आवास, 44 एकड़ में बना परिसर

Continue reading