पटना। मोकामा में राजद नेता दुलारचंद यादव की हत्या के मामले में बड़ा मोड़ आया है। पटना पुलिस ने शनिवार देर रात बाहुबली नेता और जदयू प्रत्याशी अनंत सिंह को गिरफ्तार कर लिया। उनकी गिरफ्तारी बाढ़ थाना क्षेत्र के बेढ़ना स्थित कारगिल चौक पर उनके घर से की गई। इस दौरान करीब 150 पुलिसकर्मी मौके पर मौजूद थे और पूरी कार्रवाई की अगुवाई पटना SSP कार्तिकेय शर्मा ने की।
गिरफ्तारी के तुरंत बाद अनंत सिंह के फेसबुक पेज पर पोस्ट किया गया –
“सत्यमेव जयते!! मुझे मोकामा की जनता पर पूर्ण भरोसा है। अब चुनाव मोकामा की जनता लड़ेगी।”
गिरफ्तारी के वक्त अनंत सिंह सफेद पैंट-शर्ट और चश्मा लगाए दिखे। वह दिनभर चुनाव प्रचार में व्यस्त थे और उनके साथ समर्थकों का लंबा काफिला था।
जनसुराज प्रत्याशी बोले – “कार्रवाई देर से सही, लेकिन जरूरी”
मोकामा से जनसुराज पार्टी के प्रत्याशी पीयूष प्रियदर्शी ने गिरफ्तारी पर कहा – “पुलिस ने कदम अच्छा उठाया, लेकिन इसे पहले किया जाना चाहिए था। अनंत सिंह FIR के बावजूद प्रचार में घूम रहे थे। अब देखना होगा कि जांच कितनी निष्पक्ष होती है।”
घटना कैसे हुई थी
30 अक्टूबर को जनसुराज प्रत्याशी के प्रचार के दौरान मोकामा में RJD नेता दुलारचंद यादव (76) की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। इसके बाद इलाके में तनाव फैल गया था।
SSP बोले – “हत्या के वक्त मौजूद थे अनंत सिंह”
पटना SSP कार्तिकेय शर्मा ने कहा –
“दो गुटों में झड़प और पथराव के बाद दुलारचंद यादव की मौत हुई। जांच और प्रत्यक्षदर्शियों के बयान के आधार पर यह स्पष्ट हुआ कि घटना के वक्त अनंत सिंह मौजूद थे और पूरी वारदात उनकी मौजूदगी में हुई।”
SSP ने बताया कि अनंत सिंह के साथ मणिकांत ठाकुर और रंजीत राम को भी गिरफ्तार किया गया है। CID भी इस मामले की जांच में शामिल है।
प्रशासनिक सर्जरी – SDM, SP और SDPO हटाए गए
हत्या मामले में लापरवाही को देखते हुए चुनाव आयोग ने शनिवार शाम बड़ा एक्शन लिया।
- बाढ़ के SDM चंदन कुमार,
- ग्रामीण SP विक्रम सिहाग
- और SDPO-1 राकेश कुमार को हटा दिया गया।
उनकी जगह नए अधिकारियों की तैनाती कर दी गई है, जबकि SDPO-2 अभिषेक सिंह को सस्पेंड कर दिया गया है।
DM ने कहा – “कानून तोड़ने वालों पर सख्त कार्रवाई”
पटना DM डॉ. त्यागराजन ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा –
“घटना को बेहद गंभीरता से लिया गया है। सभी असामाजिक तत्वों पर नजर रखी जा रही है। CAPF की तैनाती बढ़ाई गई है और 50 से ज्यादा चेकिंग पॉइंट बनाए गए हैं। आदर्श आचार संहिता का सख्ती से पालन कराया जाएगा।”
तेजस्वी का हमला – “क्या चुनाव आयोग मर चुका है?”
राजद नेता तेजस्वी यादव ने सरकार और चुनाव आयोग पर निशाना साधते हुए कहा –
“BJP प्रत्याशियों द्वारा खुलेआम हत्याएं की जा रही हैं। नामजद आरोपी हथियारों के साथ सैकड़ों गाड़ियों के काफिले में प्रचार कर रहे हैं। क्या कानून सिर्फ विपक्ष के लिए बचा है? चुनाव आयोग लोकतंत्र का मृत्युलेख लिखने में व्यस्त है।”
अब पूरा बिहार देख रहा है कि मोकामा हत्याकांड की जांच कहां तक पहुंचती है — और क्या बाहुबली अनंत सिंह का ‘जनता पर भरोसा’ इस बार उन्हें चुनाव से बचा पाएगा या नहीं।


