बिहारशरीफ में PK का नीतीश सरकार पर तीखा हमला — कहा, “लालू के जंगलराज जैसी हालत, अब अधिकारियों का जंगलराज चल रहा है”

नालंदा | 1 नवंबर: जन सुराज के सूत्रधार प्रशांत किशोर (PK) ने आज नालंदा में अपने रोड शो के दौरान नीतीश कुमार सरकार पर कड़ा प्रहार किया। उन्होंने कहा कि बिहार में अब “अधिकारियों का जंगलराज” हावी हो गया है और हालात वैसी ही होती जा रही हैं जैसी लालू यादव के शासनकाल में थीं।

PK ने कहा, “लालू यादव के जंगलराज को हटाकर नीतीश कुमार की सरकार बनी थी, लेकिन अब वही हालात दोबारा बन रहे हैं। फर्क सिर्फ इतना है कि तब रंगदारी और अपहरण था, अब अधिकारियों की मनमानी बढ़ गई है। यह बिहार के लिए बेहद खतरनाक संकेत है।”

20 साल के शासन पर सवाल — “अब हिसाब देने का वक्त है”

NDA के घोषणा पत्र पर तंज कसते हुए प्रशांत किशोर ने कहा कि अब “वायदों का नहीं, हिसाब का समय है।”
उन्होंने कहा, “नीतीश कुमार को सत्ता में आए 20 साल हो गए। जब उन्होंने 2005 में बागडोर संभाली थी, तब भी बिहार देश के सबसे पिछड़े राज्यों में था। और आज, दो दशक बाद भी बिहार वहीं का वहीं है। यही उनका असली रिपोर्ट कार्ड है।”

“जन सुराज है जनता के लिए विकल्प”

PK ने कहा कि अब बिहार की जनता को “डर और भ्रम” से बाहर निकलना होगा। उन्होंने कहा, “अब न तो नीतीश से डरने की जरूरत है और न लालू से सहानुभूति रखने की। जन सुराज बिहार के लिए एक सच्चा विकल्प है। अगर आप अच्छे लोगों को चुनेंगे, तभी आपके बच्चों का भविष्य बदलेगा।”

फूल-मालाओं और पुष्पवर्षा से हुआ स्वागत

प्रशांत किशोर का रोड शो राजगीर, हिलसा, नालंदा, बिहारशरीफ और अस्थावां विधानसभा क्षेत्रों में आयोजित हुआ। जगह-जगह समर्थकों ने फूल-मालाओं से उनका स्वागत किया और कई स्थानों पर जेसीबी से पुष्पवर्षा भी की गई।
रोड शो में जन सुराज के उम्मीदवार — राजगीर से सत्येंद्र पासवान, हिलसा से उमेश वर्मा, नालंदा से कुमारी पूनम सिन्हा, बिहारशरीफ से दिनेश कुमार और अस्थावां से लता सिन्हा शामिल रहीं।


 

WhatsApp Channel VOB का चैनल JOIN करें
  • Related Posts

    बिहार में अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई तेज, अश्विनी चौबे ने सरकार को दी नसीहत—“पहले रैन बसेरा बनाइए, फिर गरीबों को हटाइए, अन्याय बर्दाश्त नहीं”

    Continue reading