बिहार चुनाव: वादों की बौछार के बीच खेसारी लाल पर भड़के तेज प्रताप यादव

पटना: बिहार विधानसभा चुनाव में सभी दलों ने जनता को लुभाने के लिए बड़े-बड़े वादों की झड़ी लगा दी है। कोई कानून-व्यवस्था सुधारने का दावा कर रहा है तो कोई युवाओं को नौकरी देने का वादा कर रहा है। वहीं कुछ दल किसानों की आमदनी दोगुनी करने और बच्चों की शिक्षा व्यवस्था बेहतर बनाने की बात कर रहे हैं।

GridArt 20251031 171937109

इसी बीच राजद के उम्मीदवार खेसारी लाल यादव पर जनशक्ति जनता दल के नेता तेज प्रताप यादव भड़क गए हैं। मामला तब गरमाया जब एनडीए की ओर से जारी चुनावी घोषणा पत्र (मैनिफेस्टो) में 1 करोड़ नौकरियां देने का वादा किया गया।

इस पर प्रतिक्रिया देते हुए तेज प्रताप यादव ने कहा, “अभी चुनाव चल रहा है, देखते हैं आगे क्या होता है।” लेकिन जब खेसारी लाल यादव द्वारा 2 करोड़ नौकरियां देने वाले बयान पर सवाल पूछा गया, तो तेज प्रताप नाराज हो गए और बोले —

“कौन सी नौकरी देंगे खेसारी लाल? नाचने वाला?”

यह कहते हुए तेज प्रताप यादव वहां से आगे बढ़ गए।

GridArt 20251031 171945097

वहीं, एनडीए के घोषणा पत्र पर राजद सांसद मीसा भारती ने सवाल उठाते हुए कहा —

“वे (1 करोड़ सरकारी नौकरियां) कैसे देंगे? पैसा कहां से लाएंगे? जब हमने कहा था कि हम 10 लाख सरकारी नौकरियां देंगे, तो हमने दीं। बिहार के इतिहास में पहली बार ऐसा हुआ जब उसी मुख्यमंत्री से यह करवाया गया जो कहते थे कि यह असंभव है। उन्होंने खुद नियुक्ति पत्र दिए। युवाओं के भविष्य की चिंता महागठबंधन को है।”


 

WhatsApp Channel VOB का चैनल JOIN करें
  • Related Posts

    बिहार में अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई तेज, अश्विनी चौबे ने सरकार को दी नसीहत—“पहले रैन बसेरा बनाइए, फिर गरीबों को हटाइए, अन्याय बर्दाश्त नहीं”

    Continue reading