किसानों के लिए NDA ने खोला खजाना! अब 2 हजार नहीं, मिलेंगे 9 हजार रुपये हर साल

पटना: बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के लिए राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) ने अपना संकल्प पत्र जारी कर राज्य की जनता के लिए विकास, समृद्धि और आत्मनिर्भरता के कई बड़े वादे किए हैं।इस घोषणा पत्र में भाजपा, जदयू, लोजपा (रामविलास), हम, रालोमो और उपेंद्र कुशवाहा की पार्टी शामिल रही।

सबसे बड़ा ऐलान किसानों के लिए किया गया है —
अब केंद्र की प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना से अलग, बिहार सरकार किसानों को हर साल ₹9,000 की अतिरिक्त सहायता राशि देगी। यह राशि राज्य सरकार की नई “कारपूरी ठाकुर किसान सम्मान निधि” योजना के तहत दी जाएगी।


किसानों के लिए बड़ी राहत: अब तीन गुना बढ़ेगी सहायता राशि

अब तक किसानों को केंद्र से ₹2,000 की किश्तों में ₹6,000 सालाना मिलते थे। एनडीए ने वादा किया है कि इसके अतिरिक्त ₹3,000 प्रति तिमाही यानी ₹9,000 प्रति वर्ष राज्य सरकार देगी।
इस तरह किसानों को हर साल कुल ₹15,000 रुपये की सम्मान निधि मिलेगी।

इसके अलावा, एनडीए ने कृषि क्षेत्र में ₹1 लाख करोड़ रुपये का एग्री-इंफ्रास्ट्रक्चर निवेश करने और धान, गेहूं, दलहन, मक्का जैसी फसलों की एमएसपी पर पंचायत स्तर पर खरीद सुनिश्चित करने का वादा किया है।


रोजगार और उद्योग के लिए बड़ा खाका

संकल्प पत्र में कहा गया है कि अगले पांच वर्षों में 1 करोड़ युवाओं को नौकरी और रोजगार के अवसर दिए जाएंगे। हर जिले में औद्योगिक फैक्ट्री, मेगा स्किल सेंटर और आईटी हब स्थापित किए जाएंगे। अति पिछड़ा वर्ग के व्यावसायिक समूहों को ₹10 लाख की आर्थिक सहायता दी जाएगी।


इंफ्रास्ट्रक्चर: नए एक्सप्रेसवे और आधुनिक रेल नेटवर्क

एनडीए के संकल्प पत्र में बिहार के बुनियादी ढांचे को नया रूप देने पर विशेष ध्यान है।
अगले पांच वर्षों में —

  • 7 नए एक्सप्रेसवे का निर्माण,
  • 3600 किमी रेलवे नेटवर्क का आधुनिकीकरण,
  • अमृत भारत एक्सप्रेस और नमो रैपिड ट्रेन सेवाओं का विस्तार,
  • चार नए शहरों में मेट्रो सेवा शुरू करने की योजना शामिल है।

साथ ही, पटना के पास ग्रीनफील्ड इंटरनेशनल एयरपोर्ट,
भागलपुर में नया एयरपोर्ट, और दरभंगा व पूर्णिया से अंतरराष्ट्रीय उड़ानों की सुविधा देने का भी वादा किया गया है।


‘न्यू पटना’ और ‘सीतापुरम’ बनेगा बिहार की पहचान

एनडीए ने राजधानी पटना के पास न्यू पटना ग्रीनफील्ड सिटी विकसित करने की घोषणा की है। इसके साथ ही सीतामढ़ी के पुनौरा धाम को विश्वस्तरीय “सीतापुरम” आध्यात्मिक नगरी के रूप में विकसित किया जाएगा। हर प्रमुख शहर में सैटेलाइट टाउनशिप और 10 नए एयरपोर्ट वाले शहर बनाने की योजना है।


शिक्षा और युवाओं के लिए बड़ा ऐलान

शिक्षा के क्षेत्र में एनडीए ने कहा है कि KG से PG तक मुफ्त शिक्षा दी जाएगी। सरकारी स्कूलों में मिड-डे मील के साथ पौष्टिक नाश्ता, हर जिले में आधुनिक स्किल लैब, और बिहार में वर्ल्ड क्लास एजुकेशन सिटी स्थापित करने का वादा किया गया है।


संकल्प पत्र का फोकस: विकास, रोजगार और आत्मनिर्भरता

एनडीए का यह संकल्प पत्र स्पष्ट करता है कि गठबंधन की प्राथमिकता किसानों की आय बढ़ाना, युवाओं को रोजगार देना, शिक्षा-स्वास्थ्य का स्तर सुधारना और इंफ्रास्ट्रक्चर को आधुनिक बनाना है।

यह घोषणा पत्र अगले पांच वर्षों के लिए बिहार के विकास का रोडमैप पेश करता है — एक ऐसा बिहार, जो आर्थिक रूप से सशक्त, सामाजिक रूप से समावेशी और तकनीकी रूप से आत्मनिर्भर बने।

अब देखना यह होगा कि एनडीए के इन बड़े वादों का असर बिहार की जनता के वोट निर्णय पर कितना पड़ता है


 

WhatsApp Channel VOB का चैनल JOIN करें
  • Related Posts

    बिहार में अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई तेज, अश्विनी चौबे ने सरकार को दी नसीहत—“पहले रैन बसेरा बनाइए, फिर गरीबों को हटाइए, अन्याय बर्दाश्त नहीं”

    Continue reading