‘बिहार को अब घोटाला वाला नहीं, बल्कि चाय वाला चाहिए’ – पीएम मोदी

समस्तीपुर (बिहार): बिहार विधानसभा चुनाव 2025 में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को समस्तीपुर के कर्पूरी ग्राम से अपना प्रचार अभियान शुरू किया। इस दौरान उन्होंने जनता को संबोधित करते हुए राजद और लालू यादव पर करारा हमला बोला। पीएम मोदी ने मंच से जनता से संवाद का अनोखा तरीका अपनाया, जिससे पूरा मैदान मोबाइल फ्लैशलाइट और तालियों से जगमगा उठा।


मोबाइल लाइट से दिखाया बिहार का बदलाव

सभा के दौरान प्रधानमंत्री मोदी ने जनता से कहा:

“जरा अपने मोबाइल का लाइट जलाइए, मैं आपको एक राज बताता हूं।”

जैसे ही जनता ने मोबाइल की लाइट जलाई, पीएम मोदी ने मुस्कुराते हुए कहा:

“अब बताइए, जब हर किसी के हाथ में लाइट है तो लालटेन की जरूरत है क्या?”

जनसमूह ने जोरदार “नहीं” के साथ इसका जवाब दिया। मोदी ने यह उदाहरण देकर बिहार में तकनीकी और डिजिटल प्रगति को उजागर किया।


घोटाला से चाय तक का संदेश

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा:

“बिहार को अब घोटाला वाला नहीं, बल्कि चाय वाला चाहिए। आज देश में चाय वाला है, इसलिए आपको 1 जीबी डाटा एक कप चाय से भी सस्ते रेट पर मिलता है।”

उन्होंने तंज कसते हुए बताया कि पहले की सरकारें बिहार के युवाओं को मोबाइल और तकनीक से दूर रखती थीं। आज हर गरीब के हाथ में स्मार्टफोन और हर गांव में इंटरनेट की पहुंच है।


विकास और ईमानदारी पर जोर

पीएम मोदी ने कहा कि जो लोग सालों तक बिहार को पिछड़ेपन की ओर धकेलते रहे, वे अब विकास की बातें कर रहे हैं। उन्होंने जनता से अपील की कि इस बार विकास और ईमानदारी वाली सरकार को ही चुनें।

“पहले बिहार के लोग अपने परिवार से बात करने के लिए तरसते थे। आज वही लोग चाय से भी सस्ते डाटा रेट पर वीडियो कॉल कर अपने परिवार से जुड़े हैं।”

पीएम ने यह भी बताया कि बिहार के हर जिले में सड़कें, बिजली, गैस कनेक्शन, डिजिटल नेटवर्क और रोजगार के अवसर अब पहुंच चुके हैं।


नीतीश कुमार के साथ मंच साझा

सभा में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भी मौजूद थे। पीएम मोदी ने मंच साझा करते हुए कहा कि बिहार ने बीते वर्षों में जो विकास किया है, वह केंद्र और राज्य सरकार की साझा कोशिशों का परिणाम है।

समस्तीपुर की यह सभा भाजपा के चुनावी अभियान की दिशा तय करने वाली मानी जा रही है। पीएम मोदी के भाषण ने लालू यादव और राजद पर तीखा प्रहार किया और जनता के बीच विकास बनाम घोटाले के मुद्दे को केंद्र में ला दिया।


GridArt 20251024 151152198 scaled

WhatsApp Channel VOB का चैनल JOIN करें

Sumit ZaaDav

Hi, myself Sumit ZaaDav from vob. I love updating Web news, creating news reels and video. I have four years experience of digital media.

Related Posts

माननीय उपमुख्य (गृह) मंत्री सम्राट चौधरी ने पुलिस मुख्यालय में की उच्चस्तरीय समीक्षा बैठक

Share पटना, 05 दिसंबर 2025 सरदार पटेल भवन सह पुलिस मुख्यालय में शुक्रवार को राज्य के माननीय उपमुख्य (गृह) मंत्री श्री सम्राट चौधरी की अध्यक्षता में कानून-व्यवस्था एवं सुरक्षा व्यवस्था…

गृह मंत्री की चेतावनी के बीच : बाइक सवार अपराधियों का तांडव – BJP विधायक के PA विनोद दास को ओवरटेक कर गोलियां दागीं

Share मुजफ्फरपुर। एक ओर गृह मंत्री सम्राट चौधरी अपराधियों को राज्य छोड़ने या अपराध का रास्ता त्यागने की सलाह दे रहे हैं, वहीं दूसरी ओर अपराध की बड़ी घटनाएं सामने…