पटना: बिहार विधानसभा चुनाव 2025 से पहले महागठबंधन ने अपनी सभी आंतरिक अनबन को सुलझा लिया है। बुधवार को पटना में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में महागठबंधन ने तेजस्वी यादव को मुख्यमंत्री पद का उम्मीदवार और मुकेश सहनी को उपमुख्यमंत्री पद का उम्मीदवार घोषित किया।
तेजस्वी यादव का NDA पर हमला
महागठबंधन की एकजुटता का ऐलान करते हुए तेजस्वी यादव ने कहा कि गठबंधन सिर्फ सरकार बनाने नहीं बल्कि बिहार को विकसित और मजबूत राज्य बनाने के लिए एकजुट है। उन्होंने एनडीए और भाजपा पर जमकर निशाना साधा।
तेजस्वी ने कहा —
“एनडीए में सिर्फ थके हुए लोग हैं, जो सत्ता के भूखे हैं। 30 महीने का मौका मिला तो 30 साल का काम करके दिखाएंगे। पिछले 20 साल में NDA ने कुछ नहीं किया, हम 20 महीने में सब करेंगे।”
नीतीश कुमार और NDA के खिलाफ आरोप
तेजस्वी ने आरोप लगाया कि एनडीए नीतीश कुमार के साथ अन्याय कर रही है। उन्होंने कहा —
“चुनाव प्रचार में नीतीश का चेहरा क्यों नहीं दिख रहा? अमित शाह हर बार CM चेहरा घोषित करते हैं, इस बार क्यों नहीं? नीतीश का यह आखिरी चुनाव है। BJP JDU को खत्म करना चाहती है।”
पीएम मोदी पर तीखा प्रहार
तेजस्वी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को लेकर कहा —
“मोदी जी गुजरात में फैक्ट्री लगाएंगे, बिहार में विज़्ट्री चाहिए। एनडीए ने बिहार में कोई उद्योग लगाने से मना कर दिया। हमें एक मौका दीजिए।”
जंगलराज के आरोपों पर पलटवार
तेजस्वी ने जंगलराज के आरोपों पर कहा —
“बिहार में 70 हजार हत्याएं हुईं, बलात्कार पीड़ित बेटियों को इलाज नहीं मिलता। उद्योगपति गोपाल खेमका की हत्या और मेरे घर के बाहर गोली की घटना — आज तक कोई पकड़ा नहीं गया।”
सरकारी नौकरी और रोजगार पर वादा
तेजस्वी ने घोषणा की कि महागठबंधन सरकार बनने पर —
“बिहार में बिना कॉन्ट्रैक्ट कर्मियों के काम नहीं चलेगा। हर परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी दी जाएगी। पूरा बिहार CM की तरह चलेगा।”
बिहार की वर्तमान स्थिति पर तंज
तेजस्वी ने बिहार में 20 साल के NDA शासन पर कटाक्ष किया —
“20 साल NDA राज के बाद बिहार सबसे गरीब राज्य है। पलायन और बेरोजगारी चरम पर हैं। कोई कारखाना, उद्योग, फूड प्रोसेसिंग, IT हब या एग्रो इंडस्ट्री नहीं। पढ़ाई, दवाई और सिंचाई की व्यवस्था नहीं।”
भविष्य का विजन और रोडमैप
तेजस्वी यादव ने कहा कि युवा और जुनूनी सरकार बनाने की तैयारी है।
“हम BJP की A-टीम, B-टीम, ED, IT और उनके मीडिया से लड़ेंगे। हर जाति और वर्ग को साथ लेकर बिहार को आगे बढ़ाएंगे। जल्द विजन और रोडमैप जनता के सामने रखेंगे। NDA ने मेनिफेस्टो तक जारी नहीं किया।”



