पटना, 23 अक्टूबर 2025: महागठबंधन में बिहार के मुख्यमंत्री पद के लिए नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव को CM फेस और मुकेश सहनी को डिप्टी CM बनाने की घोषणा गुरुवार को पटना के मौर्या होटल में हुई। यह घोषणा कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने जॉइंट प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान की।
अशोक गहलोत ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, “हमने महागठबंधन के CM फेस की घोषणा कर दी है। अब एनडीए बताए कि उनका मुख्यमंत्री कौन होगा। बीजेपी धनबल का इस्तेमाल कर चुनाव जीत रही है।”
प्रेस कॉन्फ्रेंस में मंच पर तेजस्वी यादव, अशोक गहलोत, माले नेता दीपांकर भट्टाचार्य, कांग्रेस प्रभारी कृष्णा अल्लावरू और मुकेश सहनी आगे की कतार में बैठे थे। इस अवसर पर वरिष्ठ नेताओं ने महागठबंधन की एकजुटता और जनता के बीच बदलाव का संदेश देने पर जोर दिया।
विशेषज्ञों का कहना है कि यह घोषणा महागठबंधन की चुनावी रणनीति को और मजबूत करेगी और एनडीए के लिए चुनौती बढ़ा सकती है।


