खेसारी लाल यादव ने छपरा से किया नामांकन, बोले – “राजनीति में आना नहीं चाहता था, लेकिन हालात ने मजबूर किया”

छपरा: भोजपुरी सुपरस्टार और लोकप्रिय गायक खेसारी लाल यादव ने शुक्रवार, 17 अक्टूबर 2025 को राजद (RJD) के टिकट पर छपरा विधानसभा सीट से अपना नामांकन दाखिल कर दिया। पहले यह तय था कि इस सीट से उनकी पत्नी चंदा देवी चुनाव मैदान में उतरेंगी, लेकिन अब खेसारी खुद चुनावी अखाड़े में उतर गए हैं।

नामांकन से एक दिन पहले, गुरुवार को खेसारी लाल यादव और उनकी पत्नी चंदा देवी ने राष्ट्रीय जनता दल की सदस्यता ग्रहण की थी।


“राजनीति में आना नहीं चाहता था, लेकिन छपरा की हालत देखकर फैसला लिया” – खेसारी लाल

नामांकन के बाद मीडिया से बातचीत में खेसारी लाल यादव ने कहा,

“मैं चाहता था कि मेरी पत्नी चुनाव लड़े, मैं खुद राजनीति में नहीं आना चाहता था। लेकिन छपरा की समस्याएं देखकर फैसला लिया। इस बार की बारिश में डीएम ऑफिस तक पानी भर गया था, सोचिए हालात क्या होंगे।”

उन्होंने कहा कि वह संगीत को पूरी तरह नहीं छोड़ेंगे, लेकिन राजनीति को अब प्राथमिकता देंगे —

“संगीत छोड़ूंगा नहीं, लेकिन थोड़ा कम करूंगा और राजनीति में ज्यादा समय दूंगा।”


शिक्षा और पलायन को लेकर बोले खेसारी

खेसारी लाल ने कहा कि उनका उद्देश्य है कि छपरा के बच्चों को वैसी ही शिक्षा मिले जैसी उनके अपने बच्चों को मिल रही है। उन्होंने कहा,

“तेजस्वी भैया और महागठबंधन का संकल्प है कि हमें पलायन रोकना है। एक बार बदलाव जरूरी है। अगर जनता को लगे कि हम सही नहीं हैं, तो हमें भी बदला जा सकता है।”


‘बिहारी’ शब्द की छवि पर भावुक बयान

खेसारी लाल ने बिहारी पहचान पर कहा,

“जब कोई ‘बिहारी’ कहता है, तो जैसे गाली की तरह लगता है। हम हर शहर में जाकर मेहनत करते हैं और लोग हमें मजदूर समझते हैं। लेकिन अगर हम अपने ही शहर में, अपने घर में मजदूरी करेंगे, तो कोई मजदूर नहीं कहेगा।”


छपरा सीट पर बीजेपी और राजद में कड़ा मुकाबला

छपरा विधानसभा सीट पर पिछले दो चुनावों से बीजेपी का दबदबा रहा है। वर्तमान विधायक डॉ. सी.एन. गुप्ता लगातार दो बार यह सीट जीत चुके हैं। हालांकि इस बार बीजेपी ने छोटी कुमारी को उम्मीदवार बनाया है। अब देखना दिलचस्प होगा कि खेसारी लाल यादव की लोकप्रियता और राजद का जनाधार इस सीट पर क्या असर डाल पाते हैं।


GridArt 20251017 185353365 scaled

WhatsApp Channel VOB का चैनल JOIN करें

Related Posts

बिहार में अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई तेज, अश्विनी चौबे ने सरकार को दी नसीहत—“पहले रैन बसेरा बनाइए, फिर गरीबों को हटाइए, अन्याय बर्दाश्त नहीं”

Continue reading