भागलपुर: यातायात सुधार के लिए जिलाधिकारी ने की अहम बैठक, ठेला-खोमचा व ई-रिक्शा रूट पर विशेष ध्यान

भागलपुर।भागलपुर जिले में शहरी यातायात व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिए आज जिलाधिकारी डॉ. नवल किशोर चौधरी की अध्यक्षता में बैठक आयोजित की गई। बैठक में नगर आयुक्त शुभम कुमार, पुलिस उपाधीक्षक यातायात, जिला परिवहन पदाधिकारी, पुलिस उपाधीक्षक नगर एवं संबंधित अभियंता और अधिकारी मौजूद रहे।

बैठक में जिलाधिकारी ने पुलिस बल को बदलने और नई टीम को पूरी तरह ब्रीफिंग देने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि सड़क किनारे लगे ठेला-खोमचा यातायात में बाधा डालते हैं और जाम की समस्या बढ़ाते हैं। विशेष रूप से उल्टा पुल और स्टेशन रोड पर लगातार जाम की स्थिति बनी रहती है। उन्होंने कहा कि इन जगहों पर खड़े वाहनों और बसों पर पेनाल्टी लगाए जाएं और ठेला जब्त किया जाए।

जिला परिवहन पदाधिकारी को निर्देश दिया गया कि ई-रिक्शा के लिए निर्धारित रूट का पालन अनिवार्य रूप से किया जाए। नियमों का उल्लंघन करने वाले टोटो ऑटो चालकों पर फाइन की कार्रवाई होगी।

जिलाधिकारी ने नगर आयुक्त को शहरी क्षेत्र में पार्किंग एवं नॉन-पार्किंग जोन, फूड वेंडिंग और नॉन-फूड वेंडिंग जोन बनाने का निर्देश दिया। फूड वेंडिंग जोन में दुकानदारों के लिए डस्टबिन रखना अनिवार्य किया गया है। नियम पालन न करने पर जुर्माना लगाया जाएगा।

साथ ही विक्रमशिला पुल, एनएच 31 और एनएच 30 पर क्रेन की व्यवस्था करने का आदेश दिया गया, ताकि बीच रास्ते में फंसे वाहन को हटाकर जाम की समस्या का समाधान किया जा सके।

जिलाधिकारी ने बैठक में स्पष्ट किया कि यातायात नियमों का कड़ाई से पालन और शहरवासियों की सुविधा को ध्यान में रखकर सभी सुधारों को लागू किया जाएगा।


 

WhatsApp Channel VOB का चैनल JOIN करें
  • Related Posts

    इंडिगो संकट पर सरकार की सख़्ती: एयरलाइंस के किराए पर फेयर कैप लागू, यात्रियों को बड़ी राहत

    Continue reading
    बिहार के नवनिर्वाचित विधायकों को मिले आधुनिक सरकारी आवास, 44 एकड़ में बना परिसर

    Continue reading