भागलपुर जिले के रानी दियारा थाना क्षेत्र के बुद्धुचक नया नगर में मंगलवार को एक दर्दनाक हादसा हुआ। यहां 25 वर्षीय पूनम कुमारी, पिता भोकू मंडल, की डूबने से मौत हो गई।
जानकारी के अनुसार, पूनम कुमारी सुबह घर से किसी काम के लिए निकली थीं, लेकिन देर शाम तक वापस नहीं लौटीं। परिजनों ने जब खोजबीन शुरू की तो उनका शव पानी में तैरता हुआ दिखाई दिया।
घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय चौकीदार ने पुलिस को सूचित किया। पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
पुलिस ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। मृतका तीन बहनों और एक भाई में सबसे बड़ी थी। इस दर्दनाक हादसे के बाद परिवार में कोहराम मच गया है, और पूरे गांव में शोक का माहौल है।


