“सिंगल यूज़ प्लास्टिक को ना कहें” — मालदा मंडल ने चलाया व्यापक जागरूकता अभियान

मालदा | स्वच्छता पखवाड़ा (1–15 अक्टूबर 2025) और स्पेशल कैंपेन 5.0 के तहत पूर्व रेलवे के मालदा मंडल ने पर्यावरण संरक्षण को बढ़ावा देने के लिए सिंगल यूज़ प्लास्टिक पर रोक और जागरूकता अभियान का आयोजन किया। अभियान का उद्देश्य यात्रियों, रेलवे कर्मचारियों और विक्रेताओं को पर्यावरण–अनुकूल आदतों की ओर प्रेरित करना था।

स्टेशनों पर सक्रिय कार्यक्रम

मालदा मंडल के मंडल रेल प्रबंधक श्री मनीष कुमार गुप्ता के मार्गदर्शन और वरिष्ठ मंडल यांत्रिक अभियंता (EnHM) श्री प्रदीप दास के पर्यवेक्षण में, मालदा टाउन, जमालपुर और भागलपुर स्टेशनों पर विशेष जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए गए।

इस दौरान यात्रियों को सिंगल यूज़ प्लास्टिक के हानिकारक प्रभावों के बारे में जानकारी दी गई और उन्हें पर्यावरण–अनुकूल विकल्प अपनाने के लिए प्रेरित किया गया। यात्रियों को पैम्फलेट और कपड़े के थैले वितरित किए गए, ताकि प्लास्टिक के उपयोग में कमी लाई जा सके।

नियमों का कड़ाई से पालन

EnHM विभाग ने सिंगल यूज़ प्लास्टिक के उल्लंघन पर विशेष जांच अभियान भी चलाया। नियमों का उल्लंघन करने वाले विक्रेता स्टालों पर जुर्माना लगाया गया, ताकि सभी हितधारक नियमों का पालन करें और स्वच्छ रेलवे वातावरण सुनिश्चित हो।

स्थायी विकास की प्रतिबद्धता

मालदा मंडल की यह पहल न केवल स्वच्छता पखवाड़ा 2025 और स्पेशल कैंपेन 5.0 के उद्देश्यों के अनुरूप है, बल्कि यह रेलवे की पर्यावरण संरक्षण और स्थायी विकास के प्रति निरंतर प्रतिबद्धता को भी दर्शाती है।

रेलवे अधिकारियों ने कहा कि यात्रियों और स्थानीय समुदाय की भागीदारी से ही यह अभियान सफल होगा, और भविष्य में भी ऐसे अभियान नियमित रूप से आयोजित किए जाएंगे।


 

WhatsApp Channel VOB का चैनल JOIN करें
  • Related Posts

    IAS इंटरव्यू की तैयारी करने वालों के लिए बड़ी खबर, NACS ने शुरू किया निःशुल्क इंटरव्यू गाइडेंस प्रोग्राम; दिल्ली और पटना—दोनों जगह होंगी ऑफलाइन मॉक इंटरव्यू

    Continue reading
    बिहार में अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई तेज, अश्विनी चौबे ने सरकार को दी नसीहत—“पहले रैन बसेरा बनाइए, फिर गरीबों को हटाइए, अन्याय बर्दाश्त नहीं”

    Continue reading